हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में पेंशनर्स की चिर लंबित मांग हुई पूरी

अब प्रदेश सरकार की तर्ज पर साल में एक बार ही देना होगा लाइफ सर्टिफिकेट

0
पालमपुर; BKSOOD chief editor
Bksood: chief editor
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मे पेंशनर्स के लिए खुशखबरी ।
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मे आज पेंशनर्स की चिरलंबित  मांग जिसे वे पिछले कई वर्षों से कर रहे थे कि उन्हें गवर्नमेंट की तर्ज पर लाइफ सर्टिफिकेट साल में केवल एक ही बार देने की अनुमति दी जाय
यह मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी थी कई वाइस चांसलर आए और चले गए परंतु सबसे एक्टिव वाइस चांसलर के आने से पेंशनर्स की यह मांग अब जाकर पूरी हुई है। ऐसा पंच पेंशनर्स कल्याण सभा का मानना है उल्लेखनीय है कि जब से प्रोफेसर एचके चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की कमान संभाली है तबसे विश्वविद्यालय में बहुत से  इज बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं  जो विश्वविद्यालय के उत्थान और तरक्की के लिए आवश्यक थे जिसमें खाली पड़े पदों को भरा जाना, प्रमोशन, कैंपस का सौंदर्यकरण, लंबित पड़े कार्यो में तत्परता लाना, कंस्ट्रक्शन और निर्माण गतिविधियों में क्वालिटी कंट्रोल लागू करना ,हर मामले में पारदर्शिता लाना ,तथा अब पेंशनर्स की मांग को पूरा करना महत्वपूर्ण है । pensioners कल्याण सभा के अध्यक्ष डॉक्टर शुशील कुमार फुल्ल, उपाध्यक्ष इंजीनियर रणजोध सिंह गुलेरिया, जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर सुदर्शना भटेडढ़िया तथा कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने   ने   कुमार चौधरी का धन्यवाद किया है क्योंकि इससे पेंशनर्स को बहुत राहत मिलेगी उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स ना केवल भार के विभिन्न भागों में बल्कि विश्व के विभिन्न भागों में जाकर रह रहे हैं और उनसे उन्हें वहां से अपना लाइफ सर्टिफिकेट भेजने में तथा उसे तस्दीक कराने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब डॉक्टर एच के  चौधरी की अगुवाई में यह समस्या काफी हद तक साल हो गई है।

इस विषय पर इंडिया रिपोर्टर टुडे के चीफ एडिटर बी के सूद  ने ,प्रोफेसर हरेंद्र कुमार चौधरी  से यह अपील की है कि जैसे उन्होंने पेंशनर्स की लाइफ सर्टिफिकेट का मसला हल किया है वैसे ही उन्हें मेडिकल बिल तथा पेंशन को ऑनलाइन करने का काम भी शीघ्र पूरा कर दिया जाए, उम्मीद है डॉ हरेंद्र कुमार चौधरी  पेंशनर्स की यह मांग भी शीघ्र ही पूरी कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.