पालमपुर का एक अन्य युवक अंशुमन मिन्हास सेना में लेफ्टिनेंट बना

घुग्घर निवासी  सुरिंदर ठाकुर एवम शैली मिन्हास के सपुत्र अंशुमन सेना में लेफ्टिनेंट बने

0

 

Bksood: Chief Editor

पालमपुर के घुग्घर निवासी  सुरिंदर ठाकुर एवम शैली मिन्हास के सपुत्र अंशुमन के सेना में लेफ्टिनेंट बने

घुग्घर के युवक अंशुमन ठाकुर ने सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल कर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। अंशुमन ने प्लस टू के बाद भारतीय रक्षा अकादमी खड़गवासला पुणे में तीन वर्ष और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक वर्षीय कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट परेड में यह पद हासिल किया ।अंशुमन के दादा टेक सिंह ठाकुर रेलवे में अधिकारी रह चुके हैं ,जबकि पिता सुरेंद्र ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं और माता शैली अध्यापिका है। अंशुमन के नाना मिलाप चंद मिन्हास और नानी उषा मिन्हास भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं।घर में अच्छा शैक्षणिक माहौल होते हुए अंशुमन बचपन से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहते थे ,अंशुमन ने कठिन परिश्रम के बल पर अपने सपने को साकार किया है। अंशुमन पालमपुर के प्रसिद्ध स्कूल माउंट कार्मेल ठाकुरद्वारा के होनहार छात्र रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.