केंद्र सरकार द्वारा ₹2000 एवं राज्य सरकार द्वारा ₹1500 की आर्थिक सहायता देना अति सराहनीय निर्णय है प्रवीण कुमार पूर्व विधायक

इस विपदा एवं आपदा की घडी में 21000 ( इक्कीस ) हजार रुपये का चैक रीना देवी को दिया गया ।इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार व सचिव धीरज ठाकुर व सदस्य कैप्टन रहे मौजूद।

0

पालमपुर बी के सूद चीफ एडिटर

Bksood: Senior Executive Editor

मानव जीवन के इतिहास में विभिन्न आपदाओं ने मानव की परीक्षा समय समय पर ली है परंतु अंततः जीत हमेशा मानव की ही हुई है , उसकी जीवन जीने की इच्छा की ही हुई है। यह विचार व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि कोरोना की अप्रत्याशित आपदा ने आज जीवन को झकझोर करके रख दिया है। कभी सोचा न था कि इस भयंकर त्रासदी के चलते कुछ परिवारों पर कहर इस कदर बरसेगा कि दो वक्त की रोटी पर भी प्रश्नचिह्न लग जाएगा। ऐसे में इस प्राकृतिक आपदा के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹2000 एवं राज्य सरकार द्वारा ₹1500 की आर्थिक सहायता देना अति सराहनीय निर्णय है परंतु इसी प्राकृतिक आपदा के चलते जो महिलाएं विधवा हुई हैं उनका क्या ? जिनके पति इस कोविड की आहुति हो गए हैं उनकी व उनके बच्चो के हितों की रक्षा कैसे संभव हो सकेगी। यह प्रश्न उठाते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके वार्ड नम्बर सात चिम्बलहार की आशा बर्कर रीना देवी के पति हरीश चौधरी ( 45 ) की कोरोना महामारी के कारण टाण्डा में मृत्यु को गई । रीना के दो नन्हे – नन्हे बच्चे है । रीना प्रायः अपने पति की कमाई पर ही आश्रित थी जो एक दर्जी का काम करते थे । ऐसे में लगता है कि सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है , जहां नियमों के तहत प्राकृतिक आपदाओं के समय परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस तरह यह भी एक किस्म की प्राकृतिक आपदा ही नहीं बल्कि इसे महाविनाशक प्राकृतिक आपदा कहना अनुचित नहीं होगा। पूर्व विधायक ने कहा केन्द्र व राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का कोई भी अंग अछूता नहीं रहना चाहिए। लेकिन अभी तक इस महामारी में विधवा हुई महिलायें जो कि पाय: दिवंगत पति की कमाई पर ही निर्भर रही हैं के लिए कोई भी ऐसी योजना नहीं है जिससे ये इस प्राकृतिक आपदा में अपने को संभाल सकें। पूर्व विधायक ने बताया कि विभिन्न दुर्घटनाओं एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता का प्रावधान रहता है इसी के अंतर्गत इन विधवा महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की करने की योजना पर भी चिन्तन होना चाहिए ताकि नारी जो कि समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है ऐसा न समझे कि इस आपदा की घड़ी में उसकी सहायता के लिए कोई उनके साथ नहीं है।  इस विपदा एवं आपदा की घडी में 21000 ( इक्कीस ) हजार रुपये का चैक रीना देवी को इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार व सचिव धीरज ठाकुर व सदस्य कैप्टन जोवन सिंह की मोजुदगी में दिया गया।

Parveen sharma
Ex MLA

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.