जिला कांगड़ा में सप्ताहांत लॉक डाउन

जरूरी सेवाओं की दुकानें रहेंगे खुली

0

बी के सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर

BKSOOD Senior Executive Editor
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है.

मंगलवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. प्रशासन ने रोजाना रात आठ बजे से सुबह छह बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी है.

जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद इस कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। यह मंगलवार रात से ही लागू होकर आगामी फैसले तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर, दूध-सब्जी जैसे जरूरी सामान की दुकानें कर्फ्यू के दौरान भी खुली रहेंगी।

Leave A Reply