स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता को किया संवोधित
सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
Palampur BKSood chief editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलदेव राज सूद ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता को संवोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का देश में बढती जा रही महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि एक मास में 13 वार पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाना अन्याय पूर्ण एवं निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि सभी खाद्यान्नों की महंगाई एक बर्ष में डेढ़ गुणा बढ गई जिससे आमजनता वेहद परेशान है। कोरोना महामारी के संकट से गरीब जनता रोजी-रोटी के लिए परेशान है। उन्होंने कहा कि गत एक बर्ष में 38 करोड़ मध्यम वर्गीय समाज गरीबी रेखा से नीचे आ गया, दुसरी तरफ सरकार की गलत नीतियों के कारण बड़े बड़े उद्योग पतियों की आय दिन प्रति दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पी एम केयर फंड से 201 करोड़ रूपये राज्यों में आक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत हुए परन्तु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही तथा नाकारात्मक रवैया से 8माह तक टेंडर नहीं हुऐ इस कारण आक्सीजन के अभाव में असंख्य लोग दिवंगत हो गए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार हरे भरे प्रदेश में महामारी को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए हास्पीटलो में भीड़ लगाने के बजाय पंचायत स्तर पर वैक्सीन का टीका लगाया जाना चाहिये। बलदेव राज सूद ने कहा कि प्रदेश हजारों गौवंश सडकों पर है सरकार द्वारा सैश की 37 करोड़ राशि अनावश्यक भवन निर्माण के बजाय सादे शेड बनाकर गोमाता को आसरा दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बस भाड़ा अन्य प्रदेशों की तुलना में डेढ़ गुणा ज्यादा है । प्रदेश मंत्री डा स्वरूप सिंह राणा ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी प्रदेश में संगठन बढा रही है, हमें जनता का समर्थन मिल रहा है ,अभी तक हम 40 विधानसभा क्षेत्रों में इकाईयाँ गठित हो गईं हैं। वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ ,जिला मंत्री सिकंदर भारद्वाज, पालमपुर मंडल अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द ,सुलह मंडल प्रभारी चन्द्र भान वावला , रघुवीर सिंह राणा तथा राज कुमार ने भाग लिया।