नगर निगम पालमपुर क्षेत्र में शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 लोहना और वार्ड नंबर 15 भरमात में कूलहों ओर नालियो की सफाई का कार्य हुआ शुरू

लोगों को रोजगार मिलने से खुशी

0
Palanpur BKSood chief editor
Bksood: Chief Editor
नगर निगम के बनने से पहले लोगों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि ग्रामीण क्षेत्र अगर नगर निगम के परिधि में आ जाते हैं तो लोगों केे जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं उनके रोजगार छीन जाएंगे और मनरेगा से उन्हें रोजगार नहीं मिल पाएगा। तथा वह अपनी आजीविका कमाने से वंचित रह जाएंगे। परंतु कुछ कुछ लोगों का यह भ्रम बिल्कुल दूर हो जाना चाहिए क्योंकि नगर निगम पालमपुर के परिधि में जितने भी ग्रामीण क्षेत्र मिलाए गए हैं ,उनमें शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार का कार्य मिलना आरंभ हो गया है जिससे लोगों में उत्साह है और खुशी है ।
साथ ही उन लोगों का भ्रम भी टूट गया है जो कह रहे थे कि नगर निगम बनने से रोजगार चले जाएंगे।
जो लोग भ्रम  के तवे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रहे थे उन्हें भारी झटका लगा है क्योंकि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है चाहे वह शहर हो या गांव विकास निरंतर चलता रहता है। हां यह बात अलग है कि कहीं पर विकास की गति कम होती है और कहीं पर विकास की रफ्ततार तेज हो जाती है।
नगर निगम के मेयर पूनम वाली ने बताया कि लगभग हर एक वार्ड में शहरी आजीविका  गारंटी योजना का काम चल रहा है और लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह है ।साथ ही साथ विकास के कार्य भी शुरू होने जा रहे हैं जिससे लोगों को स्ट्रीट लाइट पक्की सड़कें सीवरेज स्वास्थ्य पानी सभी सुविधाएं मिलेंगी।
सुविधाओं के साथ-साथ विकास हो और विकास के साथ-साथ रोजगार मिले इससे अधिक और क्या लोगों को चाहिए।
नगर निगम पालमपुर क्षेत्र में शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 लोहना तथा वार्ड नं 15 भरमात में कूलहों ओर नालियो की सफाई करते हुए लोग।
राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.