“मिलिए अपने काउंसलर से”

""मिलिये अपने काउंसलर से" सीरीज के तहत आज आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 1 लोहना पालमपुर के पार्षद राजकुमार से भेंट करवा रहे हैं

0
B K Sood chief editor
“मिलिये अपने काउंसलर से” सीरीज के तहत आज आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 1लोहना के काउंसलर श्री राजकुमार से करवाते हैं। राजकुमार का संक्षिप्त जीवन परिचय इस प्रकार से है
राजकुमार का जन्म 16 अप्रैल 1961 को पालमपुर के गांव लोहना जिला कांगड़ा में हुआ ।
इनकी मैट्रिक तक कि शिक्षा
Raj kumar counsellor ward No.1 Lohna Palampur 
Saint Paul Senior Secondary School पालमपुर में हुई। इसके बाद 1981 में इन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
सन 1982 में इन्होंने जल शक्ति विभाग में क्लर्क के रूप में अपनी नौकरी शुरू की तथा अप्रैल 2019 को superintendent grade 1 के रूप में वहां से रिटायर हुए।
इन्होंने अपना राजनीतिक सफर 7 अप्रैल 2021 को पालमपुर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से ताल ठोक कर शुरू किया। तथा लोगों के आशीर्वाद और स्नेह से वार्ड नंबर 1लोहना से 339 मतों से विजयश्री प्राप्त की।
हालांकि राजकुमार राजनीति में अभी नए हैं परंतु इनकी सोच काफी परिपक्व है, तथा इनका कहना है कि लोहना का अधिकांश क्षेत्र एक अविकसित क्षेत्र रहा है । यहां पर काफी कुछ कार्य किया जाना बाकी है जिनमें सड़कों तथा गलियों को पक्का करना रोडसाइड ड्रेनेज का सिस्टम बनाना, सीवरेज की समस्या का हल करवाना , साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना इनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ।
लोहना वार्ड में कोई ऐसा स्थान चिन्हित किया जाएगा जहां पर लोगों को पार्क की सुविधा मिल सके।
राजकुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से वार्ड को जगमग करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि लोहना वार्ड के साथ धौलाधार की तरफ बहुत से जंगल हैं तथा जंगली जानवरों का आतंक यहां पर काफी रहता है तथा रात को लोगों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं रहता ।इसलिए स्ट्रीट लाइट लगवाना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी।
वार्ड में कुछ जगह पर सड़के तथा गलियां काफी तंग है जिनको लोगों के सहयोग तथा आपसी सहमति व समझौते से जहां संभव होगा उसे चौड़ा किया जाएगा ,ताकि गाड़ियों का आना जाना निर्बाध रूप से हो सके।
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पूर्व विधानसभा स्पीकर और मंत्री श्री बृज बिहारी लाल बुटेल आशीष बुटेल तथा अपने साथी कार्यकर्ताओं को दिया जिनके सहयोग और आशीर्वाद से आज यह स्तर पर पहुंचे हैं ।
उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से तथा सभी वोटरों से कहा है कि वह 24x 7 कभी भी उनसे किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं ,तथा वह उनके सेवा में हमेशा हाजिर रहेंगे तथा जनहित और सामाजिक कार्य करने में हमेशा उबलब्ध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.