भगोटला में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने मतदान केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
पालमपुर बी के सूद मुख्य संपादक
माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की मन की बात के आयोजित कार्यक्रम में बतौर बूथ पालक पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मतदान केंद्र बगोडा ( 21 ) के अंतर्गत गाँव भगोटला में भाग लिया । मन की बात सुनने के उपरांत पूर्व विधायक ने मतदान केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के ऊपर विस्तृत एवं व्यापक चर्चा की । इसी कड़ी में पार्टी द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर पौधारोपण किए जाने के निर्णय के तहत तीन जुलाई को भगोटला में ही वन महोत्सव का निर्णय लिया गया । बैठक में कार्यकर्ताओं ने भगोटला में गंभीर पेयजल की समस्या का विषय पूर्व विधायक के समक्ष प्रमुखता से उठाया । इस विषय पर पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया जैसे कि आपको विदित ही है कि बतौर विधायक उन्होंने 93 लाख रुपये की कुसम्मल,बगोडा ,भगोटला लटवाला नियाड के सुधार एवं संवर्धन की पेयजल योजना की आधारशिला रखी थी इसी के साथ किसानों के खेतों के प्रति भी गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने एक रोड 10 लाख की कुसम्मल , बगोडा , लटवाला ,नियाड के नवीनीकरण की भी शिलान्यास तत्कालीन सिंचाई एव जन स्वास्थय मन्त्री ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि जी के करकमलों से करवाया था ।
पूर्व विधायक ने कहा कि अधर में लटके इन दोनों कार्यों का विषय पिछले दिनों पालमपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के ध्यानार्थ लाया गया था परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री महोदय ने एक निर्धारित समय अवधि के भीतर इन दोनों समस्याओं के समाधान के विभाग को निर्देश जारी किए थे । पूर्व विधायक ने कहा कि यह उसी का नतीजा है कि तत्काल प्रभाव से विभाग के अधिकारियों ने धरातल पर जाकर मोका निरिक्षण किया परिणामस्वरूप आज पेयजल समस्या के स्वतः समाधान के लिए पाइपें बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । कैप्सन :- प्रधानमन्त्री जी की मन की बात सुनते हुए स्थानीय कार्य कर्ताओं के साथ बतौर बूथ पालक पूर्व विधायक प्रवीन कुमार , साथ ही बूथ से सम्बधित समस्याओं के सवत: समाधान के फाईल चित्र ।