शहरी रोजगार गारंटी योजना में वार्ड नंबर 10 मारण्डा में हो रहा कार्य

पार्षद नीलम मलिक के प्रयासों से रास्तों तथा कुहलों की सफाई जोर-शोर से शुरू

0
BK SOOD:-chief editor
Bksood: Chief Editor
पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत वार्ड नंबर 10 में सफाई का कार्य चल रहा है इस योजना के तहत रास्ता बताएं तथा फूलों की सफाई जोर शोर से की जा रही है तथा साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह स्वयं भी सफाई का ध्यान रखें और  कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेंके ताकि वृंदा को एक सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जा सके तथा इसकी एक स्वच्छ शहर के रूप में पहचान हो पार्षद नीलम मलिक ने सभी से निवेदन किया है कि वह अपने आसपास की सफाई का पूरा ख्याल रखें तथा सफाई में नगर निगम का सहयोग करें क्योंकि  लोगों के सहयोग के बिना सफाई को मेंटेन करना बहुत मुश्किल  है।
नीलम मलिक ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे कोविड के इस दौर में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें ,ताकि भविष्य में हम इस रोग से खुद को बचा कर रख सकें क्योंकि अभी तक इस संक्रमण की कोई दवा नहीं है।
उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वह अपनी बारी आने पर vaccination अवश्य करवाएं क्योंकि वैक्सीन ही इससे बचाव का एक मात्र उपाय हैं।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.