हिमाचल प्रदेश स्वाभिमान पार्टी फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं को हर मंच पर उठाएगी

पार्टी फोरलेन प्रभावित परिवारों के लोगों को उचित मुआवजा दिलवाने की हर संभव सहायता और कोशिश करेगी

0

BK Sood chief editor

Bksood:  chief editor

स्वाभिमान पार्टी के जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह गुलेरिया के नेतृत्व में फोरलेन पीड़ितों की समस्या ओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल एन एच प्रोजेक्ट डायरेक्टर पालमपुर से मिला। श्री सुखदेव सिंह गुलेरिया ने पत्रकारों को बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अनिल सैन जी ने हमें बड़े सौहार्दपूर्ण भाव से सुना तथा भूमि अधिग्रहण के नियमों के सारे दस्तावेजों सहित डीपीआर की पैनड्राइव ,सीडी हमें दे दी। डायरेक्टर महोदय ने बताया कि नियमो के अनुसार अधिग्रहित भूमि, मकान/दुकान तथा वृक्षों का एक ही अवार्ड होना चाहिए। सुखदेव सिंह गुलेरिया ने कहा कि एसडीएम कालाकम नूरपुर नियमों की अवहेलना करके तीन- अवार्ड कर रहे हैं तथा उन्होंने एलएपी ड्राफ्ट 3ए तथा डीपीआर को नजर अंदाज करके हजारों फोरलेन पीड़ित परिवारों से घोर अन्याय किया है।

स्वाभिमान पार्टी के नेता ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तथा उन्हें मार्किट रेट पर मुआवजा न मिला तो आन्दोलन का रास्ता खुल सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व डी सी कांगड़ा श्री संदीप जी ने 59000/- प्रति वर्ग मीटर मुआवजा की लिस्ट दी थी, परन्तु एसडीएम कालाकम 55/- से 1680/- प्रति वर्ग मीटर रेट दे कर पीडितो से घोर अन्याय कर रहे हैं। प्रतिनिधि मण्डल में स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलदेव राज सूद, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ , फोरलेन पीड़ित संघर्ष समिति के नेता सरदार सर्वजीत सिंह तथा सुरजीत सिंह रहे

स्वाभिमान पार्टी के इस निर्णय का प्रभावित लोगों, परिवारों ने दिल से स्वागत किया है तथा कहा है कि स्वाभिमान पार्टी उनके हितों की रक्षा के लिए आगे आई है, जिसका वह तहे दिल से स्वागत करते हैं। तथा प्रभावित परिवारों ने  कहा है कि अगर स्वाभिमान पार्टी उनकी इस उचित मांग को सरकार से मनवाने में सफल रहती है तो वह उसके आभारी रहेंगे। तथा भविष्य में अगर स्वाभिमान पार्टी को उनकी आवश्यकता पड़ी तो वह पूरी तरह से उनका साथ देने को तत्पर रहेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि वह प्रभावितों की उचित मांगों को मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

 

Baldev Raj Sood

Leave A Reply

Your email address will not be published.