कर्नल जितेंद्र कुमार साईं गार्डन पालमपुर की धर्मपत्नी श्रीमती आशा रानी ने शनि सेवा सदन को दान में दिए 3.00 लाख रुपये ।
सदन के प्रमुख परविंद्र भाटिया जी ने कर्नल फैमिली का किया शुक्रिया
#bksood chief editor
कर्नल जितेंद्र कुमार साईं गार्डन पालमपुर की धर्मपत्नी श्रीमती आशा रानी ने शनि सेवा सदन को दान में दिए 3.00 लाख रुपये ।
कर्नल जितेंद्र कुमार निवासी साईं गार्डन पालमपुर किसी परिचय के मोहताज नहीं ।
यह वह शख्सियत है जो मानव सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित थी।
जब यह भारतीय सेना में थे तो देश की सेवा के लिए हमेशा जी जान से प्रयासरत रहे और देश की सेवा में कभी कोताही नहीं बरती। जी जान से निष्ठा पूर्वक देश की सेवा की ।यही संस्कार इन्हें रिटायर होने के बाद भी रहे। सेना वाला अनुशासन सेना वाली सेवा भावना, तथा सेना में रहते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना तथा सेवानिवृत्त होने के बाद समाज के प्रति गरीबों के प्रति पिछड़ों के प्रति दुखियों के प्रति जरूरतमंदों के प्रति अपना सर्वस्व निछावर कर दिया ।
उनकी जितनी भी सहायता तन मन धन से हो सकती थी वो की। कर्नल जितेंद्र कुमार ने 35 वर्ष तक सेना में रहकर देश की सेवा की और 27 वर्ष तक समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। ऐसा नहीं कि 35 वर्ष तक आपने देश की सेवा कर ली तो अब आपको आराम करना चाहिए , आराम शब्द उनके जीवन में उनके विचारों में कभी आया ही नहीं ,और वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज की सेवा में जी जान से डट गए तथा अंतिम समय तक लोगों की सेवा समर्पण भाव से करते रहे ।
वर्ष 1990 में 35 वर्ष तक सेना में सेवा देने के बाद कर्नल साहब जब लौटकर पालमपुर आए तो उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बना लिया। साईं गार्डन पालमपुर में उन्होंने अपना आशियाना बनाया तथा वहां से ही होम्योपैथी के डॉक्टर के रूप में वे लोगों को फ्री सर्विस देते रहे। यहां तक की वह लोगों के घर में जाकर फ्री में उनकी कंसल्टेशन करते थे तथा कभी भी उन्होंने किसी से भी दवाई के पैसे नहीं लिए, ऐसी समर्पण की भावना बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है ।
उनकी पत्नी श्रीमती आशा रानी जी ने रिटायर होने के बाद घर पर आने के बाद भी उनका इस कार्य में पूरा सहयोग दिया। यह कभी नहीं कहा कि आपने इतने वर्षों तक सेना में सेवा की है अब थोड़ा घर में आराम से बैठिए और लोगों को घर पर मत बुलाया कीजिए। कर्नल साहब को उनके दरवाजे पर कभी भी कोई भी दस्तक दे देता था तो वे उसी वक्त उनका इलाज करना शुरू कर देते थे।
कर्नल जितेंद्र कुमार Rotary Club Palampur के सक्रिय सदस्य रहे तथा बाद में वह इसके सेक्रेटरी बने और तत्पश्चात इस संस्था के प्रेसिडेंट बने तथा लोगों की जी जान से रोटरी क्लब के माध्यम से सेवा करते रहे। कर्नल साहब सलियाना स्थित “अपना घर ” वृद्ध आश्रम से भी जुड़े तथा वहां पर भी उन्होंने तन मन धन से सेवा की ।वह अक्सर सलियाना जाया करते थे और वहां पर व्यक्तिगत रूप से वहां की समस्याओं को जानते थे तथा उनका समाधान किया करते थे। इसके अतिरिक्त कर्नल साहब शनि सेवा सदन से भी तन मन धन से जुड़े हुए थे।
शनि सेवा सदन में व्यक्तिगत रूप से आकर सेवा किया करते थे ।
भाटिया जी ने बताया कि जब कर्नल साहब आते थे तो उन्हें बहुत गर्व महसूस होता था कि हमारे शहर की इतनी बड़ी शख्सियत हमें आशीर्वाद देने आई है हमें सहयोग देने आई है हमारा मार्गदर्शन करने आए हैं। उनके कदम पड़ते ही हम धन्य हो जाते।वे भाटिया जी से विशेष लगाव रखते थे, यही कारण है कि कर्नल साहब ने अपने घर पर शनि सेवा सदन के विषय में बहुत कुछ अच्छा व्याख्यान किया होगा जिसकी वजह से कर्नल साहब की पत्नी श्रीमती आशा रानी जी ने उनके चतुर वार्षिक श्राद्ध पर शनि सेवा सदन को एक बहुत ही बड़ा दान तीन लाख रुपये शनि सेवा सदन को दिए ।
कुछ दिन पहले उनकी पत्नी आशा रानी ने भाटिया जी को फोन करके घर बुलाया और कहा कि हम कर्नल साहब की याद में कुछ सहयोग करना चाहते हैं क्योंकि कर्नल साहिब की इच्छा थी कि शनि सेवा सदन के कार्यों को देखते हुए उन्हें उत्साहित करना चाहिए उनका सहयोग करना चाहिए ,तो उनकी इच्छा के अनुसार मैं आपको ₹300000 का चेक देती हूं आप इससे गरीबों की सहायता कीजिए तथा अपने नेक कार्य को आगे बढ़ाइए।
शनि सेवा सदन इतनी बड़ी राशि पाकर धन्य हो गया ना जाने कितने ही लोगों की सहायता होगी कितने ही लोगों के दुख दूर होंगे कितने ही लोगों को राहत मिलेगी कितने ही लोगों को सुख मिलेगा ।
कर्नल जितेंद्र कुमार के जीजा कर्नल JC Vyas जी ने बताया की कर्नल साहब अक्सर शनि सेवा सदन के कार्यों की सराहना किया करते थे तथा कहते थे कि यह एक ऐसी संस्था है जो धरातल पर गरीबों की बहुत सहायता कर रही ।
हम शनि सेवा सदन के सभी सदस्य कर्नल जितेंद्र कुमार फैमिली के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी राशि लोगों की सहायता के लिए दी जिससे हम लोगों की भलाई के कार्य को रख जारी रख सकेंगे ।शनि सेवा सदन को बहुत सहायता मिलेगी।
हम सभी शनि सेवा सदन के सदस्य ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि कर्नल साहब को अपने चरणों में जगह दे और उनके परिवार को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें ।
ऐसी विभूतियां संसार में कभी-कभार ही जन्म लेती है जो गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर जी जान से सहायता करते हैं।
आज 10 जुलाई 2021 को कर्नल साहब के चतुर वार्षिक श्राद्ध है। इस तिथि के दिन शनि सेवा सदन में उनकी याद में एक आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों को राशन भोजन कपड़े तथा शनि मंदिर में पूजन हवन किया जाएगा
जय श्री कृष्णा
🌹जय शनि देव 🌹