मोहन रावत ने संभाला डीएसपी पालमपुर का पदभार
डीएसपी मोहन रावत ने संभाला कार्यभार, नशा माफिया के खिलाफ होगा काम है।
Palampur BK Sood chief editor
डीएसपी मोहन रावत ने पालमपुर में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि शहर की यातायात समस्या को पटरी पर लाने के विशेष प्रयास होंगे। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
डीएसपी मोहन रावत ने पालमपुर में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि शहर की यातायात समस्या को पटरी पर लाने के विशेष प्रयास होंगे । पालमपुर एक छोटा और सुंदर शहर है परंतु यहां पर ट्रैफिक की काफी कंजेशन रहती है जिस में सुधार लाने का पूरा प्रयत्न किया जाएगा। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को भी मुस्तैद किया जाएगा । पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी ताकि लोगों का पुलिस पर और अधिक विश्वास बने तथा वह कानून का पालन करके पुलिस का सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशा माफिया को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अवैध रूप से इस धंधे में जुटे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही जनता के साथ मिलकर काम करते हुए अपराध खत्म करने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं जिनको लेकर लोगों को जागरूक करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही डीएसपी ने कहा कि नशे की दलदल में उतर चुके युवाओं को भी काउंसलिंग के माध्यम से वापिस पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।