BKSood chief editor
कोरोना की तीसरी लहर और बाढ़, लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं के बीच हिमाचल प्रदेश में सैलानियों का जमावड़ा कम नहीं हो रहा है। सोमवार को हिमाचल पुलिस ने बताया कि प्रदेश में रोजाना रिकॉर्ड 18,500 टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। इसमें से 7,500 पर्यटक यहां के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट अटल टनल रोहतांग को देखने आ रहे हैं।
हिमाचल के DGP ने बताया कि, हमने इससे पहले प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आते नहीं देखा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के दौरान पुलिस ने इस भीड़ का नियंत्रण बखूबी कर रही है।
सोमवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पर्यटकों को आने से रोकना ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भीड़ वाली जगह पर नजर रखी जा रही है।