पालमपुर में बरसों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी आज तक क्यों नहीं कर पाई पार्किंग की समस्या हल : प्रवीण शर्मा

पार्किंग की समस्या कांग्रेस की सबसे बड़ी विफलता

0

Rajesh Suryavanshi
editor-in-chief

इतने लम्बे समय तक राज पाठ संभालने के बावजूद भी पालमपुर में विकास की दुहाई देने वाली कांग्रेस पालमपुर शहर की सबसे बडी पार्किंग की समस्या का आज दिन तक समाधान करवाने में क्यों विफल रही है ! आज विधायक महोदय विपक्ष का होने की दुहाई देकर कन्नी काट रहे हैं परंतु इससे पहले तो इन्ही के पिता श्री प्रदेश में एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर आसीन थे और प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी उस समय पार्किंग स्थल क्यों नहीं बन पाए , जबकि उस वक्त की नगर परिषद में भी कांग्रेस का ही आधिपत्य था । इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा ।

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि पालमपुर के व्यापारियों की सबसे ज्वलंत समस्या पार्किंग की होने के कारण इनका कारोबार पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया है ।

पूर्व विधायक ने कहा कि इसके विपरीत भाजपा कि जब भी प्रदेश में सरकार बनी पालमपुर काे नई पार्किंग मिली है । उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा जव डा शिव कुमार जी पालमपुर के विधायक वने तो उन्होंने 22 जनवरी 1991 को राधा कृष्ण मन्दिर के साथ पहली पार्किंग का लोकार्पण किया , तत्पश्चात बतौर तत्कालीन केन्द्रीय मन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने प्रैस कलव के सामने सांसद निधि से पार्किंग का निर्माण करवाया उसके वाद आज दिन तक इस पार्किंग भवन में पलस्तर हुआ ओर न ही आज तक रंग रोगन किया गया । उसके बाद बतौर विधायक 29 नवम्बर 2009 को पुराने एस डी एम कार्यालय के सामने तत्कालीन शहरी विकास मन्त्री ठाकुर मोहिनद्र सिंह जी के कर कमलों से मुझे पालमपुर की तीसरी पार्किंग का उदघाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । पूर्व विधायक ने बताया कि उसी दिन पुराने एल आई सी भवन के सामने भी पार्किंग का शिलान्यास किया गया था जिसका कि अव श्री जय राम ठाकुर जी के नेतृत्व में ही युद्ध स्तर पर काम शुरू हुआ है। पूर्व विधायक ने बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी के साथ भी भाजपा शासन काल के दौरान ही बतौर विधायक उन्‍होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो प्रेम धूमल जी के कर कमलों से शिलान्यास करवाया था लेकिन उस बक्त की कांग्रेस समर्थक नगर परिषद ने राजनैतिक प्रतिशोध के चलते इस प्रस्तावित पार्किंग स्थल को राजनीतिक रंग दे दिया परिणामस्वरूप आज दिन तक इसका निर्माण कार्य लटका पडा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.