पालमपुर की इंजीनियर सीमा सूद की पेंटिंग्स का फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हुआ अनावरण!
पालमपुर की इंजीनियर सीमा सूद जोकि पोस्ट ग्रैजुएट इंजीनियर है तथा इंजीनियरिंग में उसने 99% मार्क्स हासिल किए थे परंतु भाग्य का विधान कुछ ऐसा था कि उसे आर्थराइटिस की बीमारी होगी और वह अपने कमरे और बेड तक ही सीमित होकर रह गई परंतु उसने अपने शौक को जीवित रखा और उसने पेंटिंग्स करना शुरू कर दिया।
डॉ अनिल अबरोल तथा डायरेक्टर डॉक्टर अभिजीत सिंह के प्रोत्साहन से उसका इलाज शुरू हुआ और उसने अपना जीवन नए सिरे से शुरू किया।
ईलाज के साथ पेंटिंग्स शुरू की। बता दें कि सीमा सूद 80% तक बीमारी से ग्रसित है फिर भी हिम्मत नही हारी और बहुत अच्छी पेंटिंग्स कर रही है जिसे देश विदेश में तारीफ हो रही है।