RLA पालमपुर ने वाहन की RC जारी कर दी बिना वैलिडिटी के, SDM से लगाई न्याय की गुहार

चक्कर काट-काट कर थक गया प्रार्थी करतार सिंह जरयाल

0

 ट्रांसपोर्ट विभाग, RLA पालमपुर ने वाहन की RC जारी कर दी बिना वैलिडिटी के

चक्कर काट-काट कर थक गया प्रार्थी करतार सिंह जरयाल

India Reporter Today
Palampur : Rajesh Suryavanshi

मनुष्य गलती का पुतला है। यह माना कि गलती हर व्यक्ति या हर विभाग से हो जाती है लेकिन यदि उसे समय पर दुरुस्त कर दिया जाए तो बात समाप्त हो जाती है। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो पाया।

मामला है गुग्गा सलोह निवासी करतार सिंह जरयाल सुपुत्र श्री उधम सिंह का जिन्होंने नवंबर 2020 में प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट हेतु मोटर कैब मारुति RITZ LXI की आरसी अप्लाई करने हेतु 3175 रुपये विभाग के कार्यालय में जमा करवाये थे। फ़ौरी कार्यवाही अमल में लाते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग, RLA पालमपुर ने वाहन की 17 नवंबर को HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE जारी कर दी।

तत्पश्चात 31 नवंबर को सर्टिफिकेट ऑफ़ रेजिस्ट्रेशन यानी आरसी भी जारी कर दी। यह सारा कार्य समयावधि में करके विभाग ने बेहतरीन कार्यप्रणाली का परिचय दिया जिसके लिए विभाग प्रशंसा का पात्र है।
अब गलती कहाँ हुई? विभाग के कर्मचारी ने RC में समय अवधि वैधता यानि वैलिडिटी डेट कहीं भी नहीं लिखी और यह गलती किसी के ध्यान में भी नहीं आ सकी।
जब करतार सिंह जरयाल ने ध्यानपूर्वक आरसी को पढ़ा तो पाया कि विभाग आरसी में validity date तो लिखना भूल ही गया।

फिर उन्होंने दफ़्तर के काटे चक्कर पे चक्कर, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ।

फिर कर्मचारी के कहने पर करतार ने अपनी गलती न होते हुये भी आरसी में अल्टरेशन करवाने हेतु लोकमित्र केंद्र मारंडा से अप्रैल 2021 में 375 रुपए और भरे तथा apply कर दिया। उसके बाद भी आज 15 जून तक करतार विभाग के आश्वासन सुन सुन कर थक-हार चुका है। कोई उसकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। हालाँकि उसकी गलती न होने पर भी उसे सजा मिल रही है जबकि सज़ा का हकदार होना चाहिए वह कर्मचारी जिससे यह भारी चूक हुई है। यह तो वही बात हुई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

विभाग से आग्रह है कि इस बात का भविष्य में खास ध्यान रखा जाय कि ऐसी कोताही दोबारा न हो और बेकसूर लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से न गुज़रना पड़े।

अगर कोई गलती हो भी जाती है तो उसका खामियाजा बेकसूर व्यक्ति को न भुगतना पड़े तथा भूल सुधार त्वरित रूप से किया जाए ताकि विभाग की कार्यप्रणाली व स्वच्छ छवि पर कोई आंच न आये।

करतार ने INDIA REPORTER TODAY के माध्यम से पालमपुर के न्यायप्रिय एसडीएम श्री धर्मेश रामोत्रा से प्रार्थना की है कि उम्र के इस पड़ाव में वह व्यर्थ के विभागीय चक्कर काटने में सक्षम नहीं है अतः उसे अतिशीघ्र न्याय दिलाने की कृपा बख्शें। उसकी RC में मात्र validity date enter करवाने की कृपा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.