पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन (Rotary Eye Hospital) का विरोध मार्च, समाज में शांति और सुरक्षा की मांग

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

 

पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन मारंडा के डायरेक्टर डॉ सुधीर सल्होत्रा, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ रोहित गर्ग, जीएम राघव शर्मा व तमाम स्टाफ ने मारंडा से ठाकुरद्वारा तक विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में शामिल लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दूसरे वर्ष की महिला पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट के साथ हुई घटना की निंदा की।

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त 2024 को देशव्यापी रूटीन सेवाओं को वापस लेने का निर्णय लिया है, जिसके तहत फाउंडेशन के तहत सभी अस्पताल रूटीन और गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए बंद कर दिए गए हैं।

चेस्ट एसोसिएशन मेडिसिन सपोर्ट (एचक्यूएस) पालमपुर रोटरी आई ने कहा कि हमारी गहरी संवेदना इस दर्दनाक समय में उनके दोस्तों और सहकर्मियों के साथ एकजुट होकर खड़े हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और समाज में शांति और सुरक्षा की मांग करते हैं।

विरोध मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहे और ऐसी घटनाएं न हों। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएं।

इस मौके पर डायरेक्टर डॉ सुधीर सल्होत्रा ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और समाज में शांति और सुरक्षा की मांग करते हैं।

Dr. Sudhir Salhotra, TOP TEN Retina Surgeon of India, Director, Rotary Eye Hospital, Maranda

हम सरकार से मांग करते हैं कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएं तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घृणित और अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो पाए।

 

डॉ रोहित गर्ग ने कहा कि हमारी गहरी संवेदना इस दर्दनाक समय में उनके दोस्तों और सहकर्मियों के साथ एकजुट होकर खड़े हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और समाज में शांति और सुरक्षा की मांग करते हैं।

Raghav Sharma, GM

जीएम राघव शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहे और ऐसी घटनाएं न हों। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं ताकि स्वास्थ्यकर्मी निर्भीक होकर पूरी ऊर्जा के साथ देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहां की इस वीभत्स घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम है।

इस विरोध मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से मांग की कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के कड़े कानून बनाए।

आर जी कर मेडिकल कालेज कोलकाता की द्वितीय वर्ष की महिला स्नातकोत्तर रेजिडेंट चेस्ट मेडिसिन के साथ हुई घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने रोष स्वरूप मारंडा ओर ठाकुरद्वारा में 200 से ऊपर स्टाफ के साथ एक विरोध रैली निकाली। रैली में एसोसिएट डायरेक्टर डा रोहित , जी एम राघब , डाक्टर आशीष, डाक्टर आलोक, डाक्टर पूनम, तथा डाक्टर अनन्य भी शामिल हुए।

Dr Shiv Kumar, Father of Rotary Eye Hospiral, Internationally acclaimed Social Worker & Founder CHAIRMAN, Rotary Eye Foundation
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.