माता-पिता कोरोना संक्रमित तो यूँ सहायता को उतरे पालमपुर के सच्चे समाजसेवी गगनदीप

कहा - "कोई नहीं आस-पास तो हम तो हैँ

0

INDIA REPORTER TODAY

PALAMPUR : VISHAL SINGH VERMA

यूँ सहायता को उतरे सच्चे समाजसेवी

कहा – “कोई नहीं आस-पास तो हम तो हैँ”

माता-पिता कोरोना संक्रमित, तो कौन देखेगा घर में अकेले छोटे बच्चों को

पालमपुर से भाजापा के सदस्य और समाजसेवी गगनदीप ने संम्भाला जिम्मा

क्या हो अगर माता पिता अचानक कोरोना संक्रमित हो जाएं और घर में छोटे बच्चे अकेले रह जाएं| प्रशासन ने तो संक्रमित होने पर दोनों को कोविड सेंटर भेज दिया मगर इस दौरान ये भी जानना नहीं चाहा की बच्चे घर में भूखे प्यासे अकेले कैसे रहेंगे| ये ख़बर जब पालमपुर के गगनदीप तक पहुंची तो पहले तो अपने एक सदस्य निशांत के सहयोग से बच्चों को खाना पहुंचाने का ज़िम्मा लिया और अब एस.डी.एम. धर्मेश रामोत्रा के सहयोग से आगे बच्चों को जब तक माता-पिता ठीक नहीं हो जाते कैसे सुरक्षित रखना, इस पर काम किया जा रहा है| लिहाज़ा बच्चों को एक वाहन के माध्यम से टेस्ट के लिया लाया जायेगा अगर कोरोना संक्रमण ना पाया गया तो बच्चों को या तो उनके नाना-नानी के पास शाहपुर की तरफ़ भेजा जायेगा या घर में ही देखभाल का कोई तरीका निकाला जाएगा और अगर संक्रमित हुए तो कोई और रास्ता ढूँढा जायेगा|

उल्लेखनीय है कि पिछले कोरोना काल में भी गगन ने सिख सभा पालमपुर के सहयोग से समाज सेवा के कई कार्य किए अब तो आलम ये है की अगर कोई समस्या नज़र आये तो लोग आशा की किरण गगन को मानते हैँ|
आपके जज़्बे को सलाम |

Leave A Reply

Your email address will not be published.