पंचायत चुनावों के दृष्टिगत खंड विकास अधिकारियो को रिटर्निगं अधिकारी किया नियुक्त
राकेश प्रजापति ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी, 2021 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे
पंचायत चुनावों के दृष्टिगत खंड विकास अधिकारियो को रिटर्निगं अधिकारी किया नियुक्त
INDIA REPORTER TODAY.com
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पंचायत चुनाव 2020 के संचालन के दृष्टिगत जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को उनके सम्बन्धित अधिकार क्षेत्र के भीतर रिटर्निग अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही सभी विकास खंड अधिकारियों को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी अधिकृत किया जाता है।
राकेश प्रजापति ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी, 2021 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 4 जनवरी, 2021 को संबंधित रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रातः 10 बजे के उपरांत करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 6 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 6 जनवरी, 2021 को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी तथा 21 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक करवाया जाएगा।