महामारी के कारण अनाथ व बेसहारा बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण का उचित प्रबन्ध

महामारी के कारण अनाथ व बेसहारा बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण का उचित प्रबन्धmic

0

महामारी के कारण अनाथ व बेसहारा बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण का उचित प्रबन्ध
मण्डी 17 मई: जिला में कोरोना महामारी के कारण अनाथ व बेसहारा हुए बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण का उचित प्रबंध किया जायेगा । यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अंजू बाला शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान यदि किसी नाबालिग बच्चे के माता-पिता की मृत्यु हो जाती है या कोविड संक्रमित होने के कारण बच्चे अकेले हो जाते है।
ऐसे बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल के लिए विभाग ने मुख्य रूप से बाल गृह तल्याहड़ एवं बालिका गृह सुन्दर नगर चयनित किए है, जहां इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य तथा परामर्श दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अनाथ व बेसहारा हुए बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मण्डी,  बाल कल्याण समिति, मण्डी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं चाइल्ड हेल्पलाईन मण्डी को तुरंत सूचित करें, ताकि ऐसे बेसहारा बच्चों को समय पर संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान की जा सके।
उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया कि यदि आपके आस-पास इस तरह का कोई भी बच्चा हो तो उसकी सूचना तुरंत निम्न फोन न0 पर देंः- चाइल्ड हेल्पलाईन टोल फ्री न0 1098, अंजु बाला शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डी (नोडल अधिकारी) 9882204230, डी0 आर0 नायक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ), मण्डी 7018277508, 7018595492, 8219244765, बाल कल्याण समिति मण्डी 7018015452, 9459685221, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मण्डी सदर धनी राम 7018287915, सीडीपीओ सुन्दर नगर रमेश ठाकुर 7018096511, सीडीपीओ रिवालसर संतोष 9817727028, सीडीपीओ सिराज विजय 8219753725, सीडीपीओ गोहर जय कुमार गुप्ता 9857990143, सीडीपीओ करसोग पृथी सिंह 9816020311, सीडीपीओ सरकाघाट व धरमपुर आर0 आर0 भारद्वाज 9418113691, सीडीपीओ द्रंग गीता बिष्ठ 9418095903, सीडीपीओ चौंतड़ा 7018198818 पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.