पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में आज मनाया गया दसंवा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, अपने निर्धारित समय से अढाई घंटे लेट पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मुल्खराज प्रेमी चिलचिलाती धूप में खड़े रहने पर मजबूर हुए समस्त स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट,,,,,,
बैजनाथ
जॉनी खान
पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में आज मनाया गया दसंवा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
..अपने निर्धारित समय से अढाई घंटे लेट पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मुल्खराज प्रेमी चिलचिलाती धूप में खड़े रहने पर मजबूर हुए समस्त स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट,,,,,,
पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में आज दसवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया इस समारोह में स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुल्ख राज प्रेमी और नगर पंचायत अध्यक्ष कांता देवी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति से उन्होंने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया तथा मुख्य अतिथि के स्वागत और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन के लिए महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग ने प्राचार्य महेंद्र पाल के मार्गदर्शन में व्यापक प्रबंध किए।
मुख्य अतिथि के महाविद्यालय में पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा उनका पथ प्रदर्शन भी किया गया तथा उन्हें आयोजन स्थल तक सम्मान सहित पहुंचाया गया, मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया तो वही कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,
प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल,,,
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के दस्तावेज वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया और वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से वर्ष 2020 से वर्ष 2022 की गतिविधियों का उल्लेख किया और उसका प्रस्तुतीकरण भी किया वही प्राचार्य महोदय ने कहा कि बैजनाथ महाविद्यालय अपने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के और नैतिक विकास पर निरंतर कार्य कर रहा है तथा नए मानक स्थापित कर रहा है और उसमें बेहतरी के लिए महाविद्यालय के आधारभूत ढांचे और रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाना जरूरी है जिसमें शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी वर्ग के लिए हिंदी तथा इतिहास विषय में रिक्त पड़े पदों को भरने तथा महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण के लिए कहा गया
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानवीय जीवन में परिवर्तन और मूल्यों की स्थापना के लिए अति आवश्यक है शिक्षा के बिना मनुष्य का मानसिक और बौद्धिक विकास होना असंभव है एक बेहतर नागरिक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक लेकिन एक विद्यार्थी और शिक्षक बेहतर समाज निर्माण के साथ-साथ बेहतर भविष्य का भी निर्माण करता है मुख्य अतिथि ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जीवन में हमें चाहे किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े लेकिन हमेशा सकारात्मक दृष्टि अपनाते हुए उस परिस्थिति का मुकाबला करना चाहिए
इस समारोह में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, छात्रों ने पहाड़ी गीत, नृत्य, कुलवी नाटी, कांगड़ी झमकड़ा पंजाबी गिद्दा आदि जैसे कार्यक्रमों से खूब समां बांधा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किए गए इस में एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स तथा स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, सबसे पहले खेल गतिविधियों में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले लगभग 42 विद्यार्थियों सविता, कुमकुम, वंश बहल, तथा अंशुल बक्शी आदि सभी बच्चों को सम्मान प्रदान किए गए खेल गतिविधियों में पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में लड़कियों की संख्या अधिक होने पर भी प्रसन्न हुए सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले लगभग 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वहीं
कार्यक्रम के अंत में डॉ रमेश चंद्र धलारिया द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया, समारोह में विद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के साथ-साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। ब्लॉक,,,,,,,,,, ,,,,,,,,
कॉलेज के प्राचार्य द्वारा कॉलेज में शिक्षक एवं स्टाफ की कमी के बारे में अवगत करवाया गया और इन रिक्त पड़े पदों को भरने की बात की गई लेकिन मुख्य अतिथि महोदय मूल्ख राज प्रेमी द्वारा अपने संबोधन में इनमें से किसी भी बात का जिक्र नहीं किया गया तो वही वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ 10:30 बजे का रखा गया था जिसके चलते समस्त स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट समय रहते ही मुख्य गेट पर महोदय के स्वागत के लिए चिलचिलाती धूप में खड़े रहे लेकिन मुख्य अतिथि महोदय अपने दिए गए समय से लगभग अढाई घंटे देरी से पहुंचे हालांकि किसी ने भी इसका जिक्र तो नहीं किया लेकिन उन सबके चेहरों पर परेशानी झलकती हुई जरूर देखी गई