जोगिंदर नगर में करंट लगने से बिजली विभाग के टी-मेट 22 वर्षीय पंकज कुमार की मौके पर ही मौत

0

करंट लगने से 22 वर्षीय विद्युत कर्मचारी गोहर निवासी पंकज कुमार की दुःखद मौत हो गई।

जोगिंदर नगर वार्ड 2 में दुकान के मीटर को क्यू मेन लाइन से कनेक्ट करते समय विद्युत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृत पंकज कुमार जोकि अपने सीनियर के सामने पोल में चढ़कर कनेक्शन के लिए तार को कनेक्ट कर रहा था तो उसेजोरदार करंट लगा।

उसे तूरंत जोगिंदरनगर हॉस्पिटल ले जया गया लेकिन करंट की तपस न सेहते हुए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमारी विद्युत विभाग से गुज़ारिश है कि भविष्य में ऐसी लापरबाही न हो। चालू विद्युत लाइन पर काम न किया जाए ताकि किसी के घर का दिया न बुझे।

इंडिया रिपोर्टर टुडे की तरफ से दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलिऔर भगवान से प्रार्थना है कि वह मृतक को अपने श्री चरणों  में विशेष स्थान दें।

Leave A Reply