अगली सर्दियों तक मिलेगा हर घर को नल से पानी

लाहौल स्पीति में सर्दियों में जहां तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है

0

 अगली सर्दियों तक मिलेगा, हर घर को नल से पानी

INDIA REPORTER NEWS

PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

आज़ादी के बाद पहली बार इस तरह का प्रयास: पंकज राय। उपायुक्त पंकज राय ने आज एक कार्यशाला में उपस्थित युवा व महिलमंडलो के लोगों को संबोधित करते हुए पर्यटन, स्वच्छता व ठोस कूड़ा निष्पादन पर  सहयोग का आह्वाहन किया।
राय ने कहा कि, लाहौल स्पीति में सर्दियों में जहां तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और जल स्त्रोतों के जम जाने से पानी की कमी की समस्या एक आम बात होती थी। परन्तु अब एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत सबसे पहले केलांग को तथा  फिर चरणबद्ध तरीके से पूरे ज़िले को 24 घण्टे हर घर को पानी देने सुविधा से जोड़ा जाएगा।
राय ने यह बात आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में उपस्थित युवा व महिलामण्डल के लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में शुरुआती प्रयोग के तौर पर ज़िला अस्पताल को पाइपलाइन से जोड़ दिया गया है, जो कि शीघ्र चालू की जाएगी।
पर्यटन की दृष्टि से भी सबसे अधिक ज़रूरी आवश्यता 24 घंटे पानी की रहेगी।
उन्होंने सभी से आह्वाहन किया कि किसी भी योजना को सफ़ल बनाने में सामुदायिक सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है।उपायुक्त ने कहा गीला व सूखा कूड़ा अलग करने की बहुत आवश्यकता है ताकि पर्यटन को स्वच्छता के साथ जोड़कर, सतत पर्यटन योजना को सुदृढ़ किया जा सके। इस विषय को स्कूली पाठ्यक्रम में भी शिक्षाप्रद वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।इस कार्यशाला में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को लाहौल आने के लिए ग्रीन सेस अदा करना होगा, जिसमें उन्हें एक जूट का थैला दिया जाएगा जिसमें वे अपना कूड़ा रखकर नियत स्थान पर ही फेंकेंगे ताकि घाटी स्वच्छ व सुन्दर बनी रहे। ग्रीन सेस का पैसा पंचायतों के विकास पर ख़र्च किया जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि स्नो फ़ेस्टिवल के अंतर्गत आज मयाड़ घाटी  में योर का उत्सव चल रहा है तथा कल एक स्वच्छता कार्यशाला ‘डाइट’ संस्थान में आयोजित की जाएगी। उन्होंने जल के सदुपयोग व बचत की शपथ भी दिलाई।
सीडीपीओ ख़ुशविन्दर, एक्सईन जलशक्ति वोहरा तथा जीएमडीआइसी नितिन ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
ज़िला समन्वय राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में सभी जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.