कार सेवा दल कुल्लू परव पठानिया को इटली मैं होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में होने वाले खर्चे के लिए दी गई सहयोग राशि
परब की मदद के लिए दानी सज्जनों से करबद्ध अपील
कार सेवा दल कुल्लू परव पठानिया को इटली मैं होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में होने वाले खर्चे के लिए दी गई सहयोग राशि
भुइन पंचायत, गांव कटुआगे के रहने वाले हैं परव पठानिया।
जिला व राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई गोल्ड, ब्राउन, सिल्वर मेडल जीतने के पश्चात अब (इटली) इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला है।
बहुत ही मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं परव पठानिया पिता किसान है माता पंचायत में सहायक है।
एक छोटी बहन है जो कि अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है ।
आजीविका का और साधन नहीं है । परव पठानिया को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक है।
चौथी क्लास से ही इन्होंने स्टेज में बॉक्सिंग कंपीटिशन खेलने शुरू कर दिए । अपनी शिक्षा प्राइवेट स्कूल व सरकारी स्कूल में पूरी करके अब देश के लिए गोल्ड मैडल जीत कर लाना चाहते हैं लेकिन रास्ता बहुत कठिन है, हम सबका सहयोग चाहिए
परव के माता-पिता की मेहनत से अभी तक देश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं। अब बाहर इटली जाकर प्रैक्टिस व एक चैंपियनशिप खेलने के लिए भारत से सिलेक्ट किए गए हैं जिससे पूरे देश का नाम रोशन होगा।
परिवार ने देश में जो भी कंपटीशन हुए उसके लिए अपने खुद अपने ही खर्चों से ही बेटे को एकेडमी वह अन्य कंपटीशन के लिए खर्चा किया। लेकिन अब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं कि अपने होनहार बच्चे को इटली ट्रेनिंग या कंपटीशन के लिए भेजें ।
हमारे कुल्लू जिला के लिए बड़ी ही गौरव वाली बात है कि भुइन पंचायत के रहने वाले परव पठानिया को हम सब मिलकर सहयोग करें ताकि यह हमारे भारत देश के लिए एक हीरा साबित हो।
अभी इटली जाने के लिए तकरीबन 2.50 लाख का खर्चा है ।- कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष श्री मनदीप सिंह सभी खेल प्रेमी और अन्य संस्थाओं व बुद्धिजीवियों भी निवेदन निवेदन करते हैं कुल्लू जिला के बॉक्सर परव पठानिया के लिए मदद करें।