पैराग्लिडिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मुख्यमंत्री से रखी मांग 

पर्यटन उद्योग को कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये जाएँ

0

पैराग्लिडिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मुख्यमंत्री से रखी मांग 

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : MANOJ
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा व प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के  पूर्व-संयोजक रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में होलटियर असोसिएसन पालमपुर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला जिसमें मांग की गयी गई कि पर्यटन उद्योग को कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये जाएँ। उन्होंने पालमपुर में पैराग्लिडिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने एवं टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर शुरू करने की मांग भी की ताकि भविष्य में पालमपुर को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश टूरिज़्म डेवलपमेंट असोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से मांग की है होटलों का बिजली-पानी का बिल  व् और फ़ीस बार माफ़ किया जाये भी मुआफ की जाये।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, अतिरिक्त महाधिवक्ता हेमांशु मिश्रा, हॉटलिएर एसोसिशन के महासचिव हेमराज डोगरा और
व्यवसायी मयूर सूद भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply