पारस पब्लिक स्कूल में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन, खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा की अध्यक्षता में

0

संसार शर्मा की विशेष रिपोर्ट India Reporter Today के लिये

आज पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पारस में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा जी की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका सुलह श्रीमती दया देवी जी ने किशोरो को लैंगिक समानता के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर धर्मशाला हस्पताल से आई श्रीमती ज्योति शर्मा किलिनिकल साइकोलाजिसट ने किशोरो को जागरूक करते हुए कहा कि किशोरों को नशे से दूर रहना चाहिए वह नशे से होने वाले नुक़सान के बारे में व मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही अवसाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि किशोरावस्था 10 से 19 वर्ष की अवस्था होती है और इस अवस्था में कई प्रकार के शारीरिक व मानसिक बदलाव आते हैं इसलिए शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए मासिक धर्म से जुड़ी साफ सफाई व सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए वह खाने में हरि सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए व जंक फूड से परहेज़ करना चाहिए। खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा ने किशोर किशोरियों को यौन रोगो से बचाव,बाल विवाह, नशे से बचाव व करोना वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता भी करवाईं गई जिसमें कृतिका प्रथम,साना द्वितीय व सायना तृतीय स्थान पर रही व किशोरों को खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा ईनाम भी दिए गए। अन्त में प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती नीलम राणा जी ने भी अपने विचार रखे व सभी का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.