महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अगली बैठक 7 सितंबर को
महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अगली बैठक 7 सितंबर को
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन 31 अगस्त को पूरा नहीं हो पाने के कारण नहीं हो सका । इसी कारण अगली साधारण सभा की बैठक 7 सितम्बर 2024 को निर्धारित की गई है । इस संबंध में प्राचार्या डॉ रेणुका थपलियाल ने महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों के अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होने की कृपा करें । प्राचार्या महोदया ने बताया कि हर सत्र की भांति इस सत्र में भी अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया जाएगा, जिससे महाविद्यालय की आगामी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो
सकें ।
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में इतिहास के विद्यार्थियों के लिए कैरियर के अवसर पर व्याख्यान आयोजन
वहीं राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सैल ( सीसीपीसीद ) एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान से 31 अगस्त 2024 को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेणुका थपलियाल की अध्यक्षता में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसका विषय था स्नातक के बाद इतिहास के विद्यार्थियों लिए कैरियर के अवसर । इसमें इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर टीकम राम ने इतिहास विभाग विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने कैरियर में शिक्षण , पुरातत्व , पुरालेख , संग्रहालय , लोक सेवा ( संघ एवं राज्य) शोध , फेलोशिप , पत्रकारिता , पर्यटन , एनजीओ एवं फ्रीलांसिंग आदि को चुन सकते हैं । जिसमे इतिहास विभाग के 171 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।