विधान सभा अध्यक्ष ने किया कुथुल कूहल का निरीक्षण
#INDIA REPORTER #PALAMPUR
– दरंग, धोरण, घनेटा पंचायतों को सिंचाई सुविधा देने वाली कुथुल कूहल का चाहड़ खोला से धोरण तक निरीक्षण विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया।
उन्होंने कहा कि कूहलें हमारी जीवन रेखाएं हैं और इनके महत्व को बरकार रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कूहलों का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है और कूहलों की मुरम्मत तथा रखरखाव के लिए करोड़ों रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कुथुल कूहल की कमियों को दूर करने के निर्देश जलशक्ति विभाग को दिये और कूहल कमेटी से भी आह्वान किया कूहल के लिये सभी सामूहिक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि कुथुल कूहल से तीनों पंचायतों की लगभग 6 हजार कनाल से अधिक भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।
उन्होंने कहा कि सैंकड़ों वर्ष पुरानी इस कूहल की लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के चोमोटू से चलने वाली इस कूहल से किसानों को निर्वाधित और लगातार सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड़ 10 लाख रुपये व्यय कर 6 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन डाली गई और 5 किलोमीटर आरसीसी कूहल का निर्माण कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कूहल के अंतिम छोड़ बरानकड तक पानी पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जायेगा और हर महीने वे स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि कूहल सुचारू रूप से चलाने और कूहल का निर्माण कार्य का निरीक्षण स्वयं चोमोटू से 61 मील तक 6 किलोमीटर पैदल चलकर किया था।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान धोरण एवं महामंत्री सुखदेव मसंद, प्रधान घनेटा सीमा देवी सहित बीडीसी सदस्य पवन कपूर इलाके के किसान और विभाग अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।