*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कांगड़ा में 3400 टन खाद्यान वितरित : परमार*
*विधान सभा अध्यक्ष ने सुलाह में लाभार्थियों को वितरित किये खाद्यान*
पालमपुर, 25 सितम्बर :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में ज़िला कांगड़ा के 1 लाख 69 हजार 562 परिवारों के 6 लाख 79 हजार 995 लोगों को 3400 टन खाद्यान मुफ्त वितरित किये गये हैं।
विधान सभा अध्यक्ष, सुलाह हलके की ग्राम पंचायत सुलाह में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में लाभार्थियों को अन्न वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
परमार ने सुलाह में 80 लाभार्थियों को 5-5 किलो खाद्यान्न वितरित किये। उन्होंने बताया कि सुलाह हलके के लगभग 100 अन्य स्थानों पर भी 3200 लाभार्थियों को खाद्यान वितरित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के फैलाव दौरान जब लोगों के रोजगार जाने से भोजन पर संकट उत्पन्न हुआ था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की महत्वपूर्ण घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि देश का कोई नागरिक भूखा न रहे इसके लिये प्रति व्यक्ति प्रति माह 5-5 किलो खाद्यान जिसमें गेहूं, चावल और चना उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि इसमें देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध करवाने के लिये 2 लाख करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सुलाह हलके में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 11 हजार 720 परिवारों के 45 हजार 321 लोगों को लगभग 227 टन खाद्यान वितरित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिये अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी को पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिये उज्जवला योजना, निःशुल्क स्वास्थ लाभ के लिये आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और हिमकेयर योजना, सहारा इत्यादि अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्य स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।