गर्व से बोले विपिन परमार, कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन तक पहुंची सरकार : घनैटा में करोड़ों की योजनाएं लोगों को समर्पित
*कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन तक पहुंची सरकार : विपिन सिंह परमार*
*घनैटा में करोड़ों की योजनाएं लोगों को समर्पित*
पालमपुर
विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ग्राम पंचायत घनैटा में लगभग एक करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये।
विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत घनैटा में 10 लाख से बने पंचायत सामुदायिक सेवा केंद्र भवन, सवा 10 लाख से निर्मित मुख्य सड़क से खरवाल बस्ती तक सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना में 60 लाख से 175 कनाल लगने वाले क्लस्टर में अमरूद का पौधा रोपित कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर गलू और बरांकड़ के लिये 50-50 हजार लीटर क्षमता के दो पेयजल भंडारण टैंक कार्य और लगभग 12 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
बरांकड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने घनैटा पंचायत वासियों को विकास योजनाओं की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार प्रदेश के जन जन तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बागवानी विकास के लिए महत्वकांक्षी एचपी शिवा योजना के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप में सुदृढ करने के लिये शिवा परियोजना के अंतर्गत अमरूद, लीची, नींबू,मौसमी, माल्टा और अनार इत्यादि फलों का पायलट आधार पर उत्पादन किया जा रहा है।
*175 कनाल में लगेंगे अमरूद के 6666 पौधे*
परमार ने घनैटा पंचायत में 175 कनाल क्षेत्र में 6666 अमरूद के श्रेष्ठ पौधे लगाने के लिये इस योजना में जुड़े 54 किसान परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्नत किस्म के पौधे 3 वर्षों में फल मिलना आरंभ होने।से।किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि प्रदेश बागवानी विभाग ने ग्राम पंचायत घनैटा में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 3000 कनाल क्षेत्र में फलदार पौधे लगाने के लिये योजना बनाई है और इसके सर्वे का कार्य पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि बरांकड़/महादेव, लूदारण और चाहड़खोला में एच पी शिवा परियोजना में क्लस्टर स्थापित करने कर 200 परिवारों को जोड़ कर माल्टा और मौसमी के पौधे लगाने का प्रस्तावित किये गए हैं
*दरंग-धोरण-घनैटा को 18 करोड़ से मिलेगा पेयजल*
परमार ने कहा कि दरंग-धोरण- घनैटा में पेयजल आपूर्ति के स्थाई हल के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना दरंग-धोरण- घनैटा में चमोटू से चाहड़ खोला टैंक तक 12 किलोमीटर पेयजल पाइप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि
चाहड़ खोला टैंक से घनैटा तक 5 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य 15 दिनों में पूर्ण कर लोगों प्रचुर मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में 18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
परमार ने बताया इसके अतिरिक्त ब्रिक्स परियोजना में दरंग-धोरण-घनैटा को पेयजल आपूर्ति के लिये भी 18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, प्रधान सीमा कुमारी, उपप्रधान रणवीर सिंह खरवाल, बूथ अध्यक्ष बलदेव जम्वाल, मनोज शर्मा मोनू, मोनिका राणा, मंजू गुलेरिया, रिपु दमन गुलेरिया, जसवंत सिंह, भगवान दास, चुनी लाल, अधीक्षण अभियंता अनिल पूरी, उप निदेशक उद्यान कमलशील नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, एसडीओ आनंद कटोच और नीरज वैद्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।