क्या इस तरह बदले की भावना से काम करने वाली सुक्खू सरकार ज्यादा दिन चल पाएगी ? पूर्व विधायक प्रवीन कुमार

0

चचियां उप तहसील को डी नोटिफाईड किये जाने पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया कडा एतराज ओर कहा.. क्या इस तरह बदले की भावना से काम करने वाली सुक्खू सरकार ज्यादा दिन चल पाएगी ? पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेताया है कि जिन हालातों से वह मुख्यमंत्री बने हैं जरा गंभीरता से चिंतन एवं मनन करें कि उनके मुंह के आगे पहाड और पीछे खाई है ।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को स्मरण करवाया कि कांग्रेस आला कमान ने भाजपा के जिस खोफ एवं भय के चलते आपको मुख्यमंत्री बनाया है ऐसे में इस प्रकार के जन विरोधी निर्णयों से आपको विपक्ष से ज्यादा अपनो का विरोध है ।

ऎसे में आप जब तक कुर्सी में है आपके लिए यह खतरे की घंटी है । पूर्व विधायक ने कहा इसलिए मुख्यमंत्री महोदय को जब तक कुर्सी है बदले की भावना के बजाए कबीर की उन पंक्तियों “कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोए, ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए” का जरूर अनुसरण करना चाहिए।

पूर्व विधायक ने कहा मात्र दो सप्ताह के भीतर ही पूरे प्रदेश में बदले की भावना से कई कार्यालय बंद कर दिये गये इसी कड़ी में उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चचियां में खोली गई उप तहसील को भी बंद कर दिया गया । यह सरासर गलत है ।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि गत 14 अप्रैल को भारतीय संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पालमपुर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने लंबे समय से चचियां में उप तहसील खोले जाने की चली आ रही मांग को पूरा करते हुए घोषणा की थी ।

उसके उपरांत एक लंबी प्रक्रिया को राजस्व विभाग द्वारा पूरी करने के उपरांत उप तहसील ने काम करना शुरू कर दिया था । अव वर्तमान सरकार के इस फैसले से स्थानीय जनता क्रोध से बेहद आहत है । इसी के साथ पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक श्री आशीष बुटेल जी से भी सरकार के इस निर्णय पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है कि वह स्पष्ट करें कि उनकी सरकार का यह निर्णय जनहित में ठीक है या गलत क्योकि जब उप तहसील खोलने की श्री जयराम ठाकुर जी ने घोषणा की थी और उप तहसील ने काम करना शुरू कर दिया था तो विधायक महोदय ने भी उस वक्त श्रेय लेने का कथित प्रयास किया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.