खोदा पहाड़ निकली चूहिया , कांगड़ा को मिला बाबा जी का ठुल्लू :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक .

0

खोदा पहाड़ निकली चूहिया , कांगड़ा को मिला बाबा जी का ठुल्लू :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक .…..

पिछले एक महिने से सताधारी जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नये पैन्ट कोट सिलवा कर मन्त्रिमण्डल में शपथ लेने की बडी वेसव्री से प्रतीक्षा कर रहे थे । लेकिन एक महिने के लम्बे इंतजार के वाद जव सुक्खू सरकार के मन्त्रिमण्डल का गठन हुआ तो जिला कांगड़ा में खोदा पहाड निकली चूहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा भले ही लोक लज्या को ध्यान में रखते हुए ये विधायक कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं लेकिन कांगड़ा की जनता के दिलो दिमाग में यह जरुर टीस है कि हमीरपुर व ऊना जिला से चार चार विधायकों वाले मुख्यमन्त्री व उप मुख्यमन्त्री का पद तो झटक कर ले गये । जबकि जिला कांगड़ा से दस विधायकों की शराफत , सहनशीलता व मतदाताओं के एहसान को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा की जनता को आशा थी कि अव कांग्रेस आलाकमान भी भाजपा की तरह कम से कम यहाँ से चार मन्त्री तो अवश्य बनाएगी । पूर्व विधायक ने कहा यहाँ सरेआम सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का भाग्य बदलने वाले हिमाचल प्रदेश के सबसे बडे जिला कांगड़ा से सबसे ज्यादा विधायकों के साथ दोहरा पक्षपात दिखता नज़र आया । सर्वप्रथम सुक्खू सरकार के सबसे वरिष्ठ नेता अर्थात विधायक चौधरी चन्द्र कुमार जी को नम्बर दो पर मन्त्री की शपथ दिलाई गई दूसरा क्षेत्रीय सन्तुलन को ध्यान में रखते हुए जहां से उप मुख्यमन्त्री बनना चाहिए था अव वहाँ की जनता व कांग्रेस के मित्रों को आगामी आदेशों तक एक ही मन्त्री से सब्र करना पड़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.