पशु कैंप का आयोजन

मौके पर कई विमार पशुओं का इलाज किया गया

0

पशु कैंप का आयोजन

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : SANSAR SHARMA

आज तरेहल गांव में पशु चकिस्ता कॉलेज पालमपुर के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर कई विमार पशुओं का इलाज किया गया ओर दवाई भी दी गई । इस तरह के कैपों का आयोजन पहले भी कई बार विभाग किया जाता रहा है। इस मौके पर कैप्टन सतीश कुमार से बातचीत में डॉक्टरों ने बताया कि जो पशु गंभीर रूप से भी बीमार हो उनका भी मौके पर ही उपचार किया जाता है ओर दवाई उपलब्ध कराई जाती है।

पशुओं को कितनी मात्रा में खुराक देनी है इस कि भी जानकारी दी गई। आज के कैंप में ,डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार,,डॉक्टर अंकित आहूजा, डॉक्टर रोहित कुमार ओर उनके साथ उनकी सारी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply