मुख्यमंत्री के साथ विरोध प्रकट करेंगे पटवारी और कानूनगो, हितों की रक्षा की जाए अन्यथा पटवार कानूनगो महासंघ करेगा आन्दोलन

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
भून्तर/मुनीष कौंडल
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
INDIA REPORTER TODAY (IRT)
चीफ एडिटर

आज दिनांक 25-09-2023 को संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश की आपातकालीन राज्य स्तरीय बैठक ऑनलाईन आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के 12 जिलों में से 11 जिलों के जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ऑनलाईन आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सतीश चौधरी ने की तथा बैठक का संचालन राज्य महासचिव चन्द मोहन ने किया।
बैठक में हाल में सरकार द्वारा किए गए भू राजस्व अधिनियम में संशोधन कर विभिन्न काम की समय सीमा सीमित करने बारे चर्चा हुई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बिना धरातल पर आवश्यक सुधार किए हुए इस संशोधन का विरोध किया और एक मत में कहा कि वर्तमान में पटवारी और कानूनगो के पास 45-50 प्रकार के काम रोजाना होते हैं एसे में जब प्रदेश में 25% से 70% विभिन्न जिलों में कानूनगो के पद रिक्त हैं और पटवारीयान के पद भी रिक्त चल रहे हैं निर्धारित अवधि में काम करेगा कौन यह चिन्ता का विषय है। निशानदेही करने के लिए फसल,बरसात बाधा उत्पन्न करती है।
पटवार कानूनगो महासंघ भी चाहता है कि जनता के कार्य जल्दी हो और राजस्व काम की पैंडेंसी खत्म हो यह धरातल पर तभी संभव है जब 100% पद भरे हो और पटवारी कानूनगो से केवल राजस्व कार्य लिए जाए ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पटवारीयान और कानूनगो के लिए वर्क चार्ट बनाए और निर्धारित करे कि हमसे कौन सा काम कब लेना है और उसकी समय सीमा क्या होगी।
राजस्व कामकाज के अतिरिक्त कोई दूसरे काम न थोपे जाए। इसलिए प्रदेश के हर पटवारी और कानूनगो 27-29 सितंबर 2023 तक हिमाचल प्रदेश के हर SDM के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया जाएगा।
4-5 अक्तूबर 2023 को हिमाचल प्रदेश के हर जिले के DC के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन देकर विरोध किया जाएगा।
यदि सरकार महासंघ के साथ समस्याओं के समाधान करने बारे बैठक निर्धारित नहीं करती तो महासंघ संघर्ष और आन्दोलन करने पर विवश हो जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।
ऑनलाईन बैठक में प्रदेश मुख्य सलाहकार हेमराज शर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
PEARL
3M PLAZA MALL,
PEARL CINEMA, MARANDA

Leave A Reply

Your email address will not be published.