6000 में बिका पटवारी, रंगे हाथों गिरफ्तार

0

 

सहन में या ऊपरी मंजिल में GI Pipe 3mm thick solid transparent sheet से बने झूले को खरीदने के लिए मोबाइल 9418086777 से संपर्क करे।

———————————————

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

विजिलेंस विभाग ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।

पटवारी ने भूमि की तकसीम करने की एवज में 6 हजार की रिश्वत मांगी थी।

मिली जानकारी के अनुसार जिला के घुगन ककराणा निवासी स्वर्ण सिंह ने भूमि की तकसीम के लिए आवेदन किया था। जिसकी फाइल थानाकलां पटवार सर्कल के पटवारी विनोद कुमार को भेजी गई थी।

लेकिन पटवारी तकसीम की एवज में स्वर्ण सिंह से 6 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिस पर स्वर्ण सिंह ने मंगलवार को ऊना में विजिलेंस के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें अपनी शिकायत दी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने बुधवार को एएसपी धर्म चंद वर्मा के नेतृत्व में पटवारी को रंगेहाथ दबोचने के लिए अपना जाल बिछाया। इस बीच थानाकलां सर्कल के पटवार घर में विनोद कुमार ने स्वर्ण सिंह से रिश्वत ली।

 विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी विनोद कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से 6 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर इंदू देवी, सब इंस्पेक्टर जसवीर चंद और सुमन बाला शामिल थे।

विजिलेंस ऊना के एएसपी धर्म चंद वर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे वीरवार को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। बताया कि विजिलेंस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.