OEEE ट्रेनिंग के चौथे बैच का दूसरा दिन

0

SANSAR SHARMA

OEEE ट्रेनिंग के चौथे बैच का दूसरा दिन
ग्रुप नंबर एक द्वारा प्रार्थना,ग्रुप नंबर दो चार्ट द्वारा प्रस्तुति,ग्रुप नंबर तीन द्वारा पहले दिन के सिलेबस मुख देखभाल बारे जानकारी को अपने तरीके से समझाना,आज के विषय नाक, कान,गला की शुरुआत स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने की, इसमें बताया गया कि मानव शरीर में पांच ज्ञानेंद्रियां है।

चमड़ी,आंख, नाक, कान,जीभ। हमें कानों की जरूरत क्यों है,कान की बनावट के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।इसके बाद कान, नाक गले की समस्याओं एवम बचाव बारे बताया गया कि अगर किसी के कान में कोई दिक्कत है तो अपनी मर्जी से कुछ न डालें जैसे तेल,गर्म पानी इत्यादि अपितु नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर दिखाएं। जो दवाई लिखी गई है बही डालें,जितनी बार दवाई खाने,कान में डालने को बताई है उतनी ही डालें। कान,नाक में कभी भी उंगली या अन्य कोई नुकीली चीजें न डालें।

कान के रिसाव को टिशू पेपर की बाती ,या रुई की बाती बनाकर साफ करें।इसके बाद गले के बारे में जानकारी देते हुए Dr. सुनील त्यागी जी ने अपने अंदाज में बताया कि गले में संक्रमण होने पर पानी में थोड़ा नमक मिलाकर सुबह शाम गुनगुने पानी से गरारे करें,भरपूर मात्रा में पेय पदार्थ लें और स्वास्थ संस्थान में जाकर दिखाएं।

गले में कुछ फंस जाने पर कैसे देखभाल करनी है हेमलिच कौशल बारे जानकारी दी गई ब प्रेक्टिकल भी करवाया गया।

अगले दिन की कार्यवाही बारे ग्रुप बाइस काम दिया गया।Dr. अरुण राणा जी ने सभी 4th बैच के सदस्यों को बारी बारी कान,नाक,गले के बारे प्रश्न पूछने को कहा कि अपने कार्य क्षेत्र के अनुभब के आधार पर पूछें सबने बारी बारी से प्रश्न पूछे ब Dr. साहिब ने अपने अंदाज में सभी के प्रश्नों के उत्तर दिए ब विस्तार से जानकारी दी।

ग्रुप बाइस बीमारियों के बारे नाटक करके भी जानकारी को बढ़ाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.