पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की महा बैठक डरोह के अम्बेडकर भवन में राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न
सभा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा व सेवानिवृत पैरामिल्ट्री सहायता संघ राष्ट्रीय प्रवक्ता मनवीर कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की महा बैठक डरोह के अम्बेडकर भवन में राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस सभा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा व सेवानिवृत पैरामिल्ट्री सहायता संघ राष्ट्रीय प्रवक्ता मनवीर कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस बैठक में पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद किया गया।
मेजर जनरल राणा ने सयुंक्त मोर्चा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी एनपीएस कर्मी पेंशन अधिकार के लिए एकजुट हो जाएं क्योंकि यह अधिकार निवेदनों से नही बल्कि छीन कर लेना होगा। राणा ने कहा कि हमने सरहदों की वर्षों रक्षा की है और अब हकों से पीड़ित कर्मचारियों के हक की बात करेंगे और इस समय पेंशन से बंचित कर्मचारी जिस प्रकार एनपीएस प्रथा के तहत रिटायर मेन्ट के बाद दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं यह अति दुखदाई स्तिथि है । मोर्चा ने कहा कि जनप्रतिनिधि जिस प्रकार से पौने नो लाख की पेंशन ले रहे है परंतु कर्मचारियों को 850 रुपये में ही सतुंष्ट रहने को कहते है । पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद माननीय शांता कुमार जी इस समय पौने नो लाख की विभिन्न निकायों से पेंशन ले रहे है परंतु कर्मचारी पेंशन से बंचित है ।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया हैं कि अब पेंशन की मांग युद्ध स्तर पर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना की जाए ।
इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह जम्वाल-राज्य प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, उपाध्यक्ष पवना राणा , महासचिव उपासना वालिया , जिला कांगड़ा अध्यक्ष अरुण कुमार , जिला कांगड़ा प्रधान कमला देवी , जिला कांगड़ा महासचिव व प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा (मल्लू) , एच आरटीसी राज्य प्रभारी जोगिंदर सिंह राणा ,कश्मीरी शर्मा, एसडीएम ऑफिस से शुभकरण , जिला कांगड़ा वित्त सचिव अनूप वालिया ,राज्य उपाध्यक्ष कपिल राज अंगारिया ,नरेंद्र अवस्थी , रविन्द्र कोरला , शेलेन्द्र सूद , सुनीता देवी ,रविंदर शर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।