आवाज़ बुलन्द की न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश ने
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश ने पेंशन की आवाज़ को बुलन्द करते हुए कहा कि पेंशन हर उस कर्मचारी के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है जो हर रोज जोखिम भरे कार्य समाज के लिए सरकारी आदेशों के अनुसार करते हैं ।
राज्य अध्यक्ष प्रवीण कुमार , महासचिव रजिंदर स्वदेशी , राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा , राज्य वरिष्ठ सलाहकार श्याम सुंदर ,राज्य सह सचिव सुरेंद्र पटियाल ,राज्य उपाध्यक्ष अनूप वालिया, राज्य प्रसार सचिव कुलदीप चंद , महिला विंग राज्य अध्यक्ष रीता शर्मा , राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा ,राज्य महासचिव उपासना वालिया , जिला कांगड़ा अध्यक्ष कमला देवी , राज्य संगठन सचिव अनिल पटियाल , जिला हमीरपुर अध्यक्ष संजय कुमार, जिला शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा व अन्य ने कहा कि पेंशन हर कर्मचारी की सुरक्षा है क्योंकि जिस प्रकार से देहण पावर हाउस में लाइन ठीक करते हुए नेबेन्दू जो कि लाइन ठीक करते हुए करंट लगने से झुलस गए और ऊंचाई से गिरने के कारण गम्भीर स्तिथि में पिछले कल से जीने की चाह में टांडा मेडिकल कालेज में लड़ रहे हैं । ऐसे में वे नेता बताएं जो तीन तीन पेंशन लेकर अपना भविष्य तो सुरक्षित रखे हुए है परन्तु कर्मचारियों की सुरक्षा पर कोई बात नही करते ।राज्य अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि जिस देश में राजनीतिक दल कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नही रख सकते तो वे अन्य लोगों का भविष्य किस प्रकार सुरक्षित रखेंगे । पहले अनुबंध पर रख कर शोषण किया जाता है और ओल्ड एज में पेंशन भी नही है । 2009 की अधिसूचना लागू हुई जिसमें दुर्घटना में अपंग या मृत्यु होने पर फैमली पेंशन मिलेगी जिस पर भी ऑप्शन मांगी जा रही है । एनपीएस के कारण इस देश के कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है वहां कर्मचारियों को इलेक्शन लड़ने की सलाह दी जा रही है । कहा जा रहा है कि इलेक्शन लड़ो और पेंशन ले लो ।ऐसे में लोकतंत्र का एहसास तो नही पर तानाशाही जरूर झलकती है । जुलाई महीने में सभी एनपीएस कर्मी कर्मिक अनशन के लिए तैयार रहें । कुछ करना पड़ेगा तभी कर्मियो का भविष्य सुरक्षित होगा क्योंकि बिना संघर्ष इस देश में कुछ नही मिलता ।