न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ने पेंशन मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पेंशन बहाल करे सरकार अगर पेंशन बहाल नही करनी तो फिर नेता लोग अपनी सभी प्रकार की पेंशन बन्द करें । क्योंकि जनता ताड़न की अधिकारी नही है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का एक जिम्मेदार हिस्सा है । राज्य प्रवक्ता ने कहा कि जनता के पैसे से फॉर्चुनयर गाड़ियों में घूमने वाले नेता अपने कर्मचारियों की दुःख तकलीफ नही समझते हैं । अगर समझते होते तो एनपीएस को बन्द कर जीपीएफ सिस्टम को लागू कर चुके होते । प्रदेश सरकार का पांचवा साल भी खत्म होने वाला है परन्तु मुख्यमंत्री अभी तक रिटायर कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन भी नही दिलवा पा रहे हैं । और जनप्रतिनिधियों के हारने पर मिलने वाली पुरानी पेंशन सुविधा भी बन्द करने में नाकाम रहे हैं जबकि पहले वर्ष से ही भाजपा सरकार कहती आईं है कि हम एनपीएस कर्मियों की सुध लेंगे जो कि एक झूठा चुनावी वायदा निकला । कहा कि सत्ता सुख भोगने वाले मासूम जनता से झूठे वायदे कर पांच साल मौज करते हैं और हारने पर लाखों की पेंशन लेकर आराम करते हैं । जब कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नही है तो नेता किस संविधान के तहत पेंशन ले रहे हैं । यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत सिद्ध होती है । 24 जून को 4 बजे सभी एनपीएस कर्मी धर्मशाला में पेंशन मुद्दे पर आम सभा मे भाग ले क्योंकि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ जुलाई महीने से कर्मिक अनशन पर बैठने जा रहा है जिसके लिए सभी एनपीएस कर्मियों का सहयोग जरूरी है दूसरी तरफ राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी नदोंन विधानसभा विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान की प्रंशसा करते हुए कहा कि उन्होंने ओल्ड एज में पुरानी पेंशन के महत्व को समझा है क्योंकि उनकी माता को भी पुरानी पेंशन मिलती है और कभी उन्हें पैसे के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाने पड़ते हैं जबकि एनपीएस के तहत रिटायर कर्मी अपने पोते पोतियों को एक चॉकलेट देने में भी असमर्थ हैं ।इस अवसर पर महिला विंग राज्य अध्यक्ष रीता शर्मा , महासचिव उपासना वालिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवना राणा , राज्य उपाध्यक्ष अनूप वालिया , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा , राज्य सह सचिव सुरिंदर पटियाल , राज्य मीडिया सचिव कुलदीप चंद , जिला कांगड़ा अध्यक्ष कुलजीत सिंह राणा , हमीरपुर अध्यक्ष संजय कुमार , शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , जिला कांगड़ा महिला विंग अध्यक्ष कमला देवी व अन्य ने कहा कि सत्ता सुख चाहिए तो पुरानी पेंशन बहाल की जाए ।