पेंशन का स्थाई समाधान तुरंत किया जाए ताकि परिवहन पेंशनरों को बुुुढ़ापे में दिक्कत न हो

0

हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की जिला काँगड़ा की ईकाई पालमपुर की मासिक बैठक पालमपुर में श्री चमन लाल पुंडीर, मुख्य सलाहकार एवम् अध्यक्ष जिला कांगड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें श्री बलराम पुरी प्रदेश अध्यक्ष व श्री रजनीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

31-12- 2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को माह दिसंबर में नये वेतनमान के ऊपर पेंशन जारा करने का हिमाचल की निगम, प्रदेश सरकार तथा निगम प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रबंधन से आग्रह किया गया कि 1-1-2016 के बाद  सेवानिवृत कर्मचारियों की निगम के डिपुओं में अभी तक फिक्सेशन नहीं हुई है जिस वजह से उन्हें नये वेतनमान की पेंशन जारी नहीं हुई है जिसे तुरन्त जारी कटवाने का आदेश जारी करें।

मुख्यमन्त्री से निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के शीर्ष नेतृत्व ने आग्रह किया कर्मचारी कल्याण मंच को समय प्रदान करें ताकि माननीय मुख्यमन्त्री व परिवदन मन्त्री को सम्मानित किया जा सके तथा मीटिंग में मुख्य मांग रही है कि पेंशन का स्थाई समाधान तुरंत किया जाए ताकि परिवहन पेंशनरों को बुुुढ़ापे में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके।

बैठक में सर्वश्री मधुसूदन शर्मा, प्रताप कपूर, रमेश कुमार रैना, किशोरी लाल, संसार पठानिया, हरदयाल सिंह राणा, रघुनाथ सिंह राणा, प्रकाश चौधरी,, दलजीत सिंह, सुमित कटोच, शाम सिंह, प्रेम सिंह, प्राण किशन, बृज पाल सिंह, सुरेन्द्र ठाकर, अशोक सूद इत्यादि कुल 90 सदस्यों ने भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.