पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की पेंशन बहाली के लिए सांकेतिक भूख हड़ताल पालमपुर के गांधी ग्राउंड में
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की पेंशन बहाली के लिए सांकेतिक भूख हड़ताल पालमपुर के गांधी ग्राउंड में प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें लगातार क्रमिक अनशन पर बैठने का आगाज किया । सरकार से मांग की गई कि सरकार पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर पेंशन बहाल करने की अनुमति ले ।कमेटी का अब कोई ओचित्य नही है । अब तो सीधी पेंशन बहाली ही होनी चाहिए ।इस अवसर पर एम आर बरागटा इंजीनियर वेलफेयर संघ प्रदेशाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे । राज्य महामंत्री एल डी चौहान ,प्रदेश प्रवक्ता रविंदर शर्मा (मल्लू),महिला विंग प्रधान रीता शर्मा , महासचिव उपासना वालिया, जिला कांगड़ा महिला विंग प्रधान कमला देवी , जिला कांगड़ा महासचिव विजेंदर सिंह जंबाल , जिला हमीरपुर प्रधान संजय कुमार , ,जिला चम्बा प्रभारी दीपक , जिला कांगड़ा प्रधान अरुण कुमार ,प्रदेश उपाध्यक्ष पवना राणा , पम्प आपरेटर प्रधान हरि सिंह चौधरी , सोहन सिंह सोनी कागड़ा उप सचिव , जिला कांगड़ा वित्त सचिव अनूप वालिया ,मनोज सिंह , रंजीत कुमार , जिला शिमला प्रधान वीरेंदर शर्मा , दीनानाथ , रमेश चंद ,सुभाष चंद ,कमल जीत सिंह ,राजकुमार ,संजय कुमार ,श्याम लाल शर्मा , एचआरटीसी प्रभारी जोगिंदर सिंह , विशाल ठाकुर , जगदीश चंद , प्रेमलाल शर्मा ,केशव ठाकुर ,लायक राम व अन्य ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग बुलन्द की ।
पालमपुर एसडीएम अमित गुलेरिया ने पानी पिलाकर सांकेतिक भूख हड़ताल का समापन करवाया और एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को पेंशन मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया