प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र -पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा /न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम

0

प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र -पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा /न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम पंजीकृत 15600/20
हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त व सेवा दे रहे सरकारी एनपीएस कर्मी विशेष रूप से भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से विनम्र निवेदन करते हैं कि एनपीएस कर्मियों को एनपीएस प्रथा से छुटकारा दिलवा कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें । क्योंकि 1972 एक्ट के अनुसार यह व्यवस्था लागू की गई थी । कुछ निजी कम्पनियों ने 2003 में उस समय के प्रधानमंत्री दिवंगत श्री अटल विहारी बाजपेयी जी को गलत सूचना देकर इस एनपीएस रूपी दास प्रथा को लागू करवाया था । उस समय यह बताया गया था कि रिटायर कर्मचारियों को एनपीएस के तहत पुरानी पेंशन व्यवस्था से भी अधिक पेंशन मिलेगी । परन्तु एनपीएस के तहत रिटायर कर्मियों की एनएसडीएल कम्पनी ने एक भिखारी से भी कम पेंशन देकर समाज में असुरक्षित कर दिया है । हिमाचल प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , मध्यप्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष सतेंद्र तिवारी , न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राष्ट्रीय सयोंजक उत्तरप्रदेश न्यु पेंशन संघ अध्यक्ष प्रदीप सरल , हिमाचल प्रदेश महासचिव एल डी चौहान , हिमाचल राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा , कांगड़ा वित्त सचिव अनूप वालिया , हिमाचल महिला विंग अध्यक्ष रीता शर्मा , हिमाचल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा , पंजाब पेंशन बहाली संघ अध्यक्ष जसवीर तलवाड़ा , जम्मू कश्मीर टीचर्स संघ फोरम अध्यक्ष भूपिंदर सिंह , हिमाचल जिला शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा व अन्य ने खुले पत्र के तहत सरकार व माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की कि 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन बहाल कि जाए नही तो संघर्ष रत कर्मी पहली फरवरी से काले बिल्ले लगाकर एनपीएस का विरोध करेंगे और जल्द ही आमरण अनशन पर बैठेंगे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.