पेंशनभागी ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र: जिला कोषाधिकारी

ONLINE SERVICE

0

पेंशनभागी ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र: जिला कोषाधिकारी

INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : DPRO, KANGRA AT DHARAMSHALA

Telfax: 01892-222319

जिला कोषाधिकारी ने सूचित किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हिमाचल सरकार के पेंशनभोगी जो राज्य में स्थित बैंकों से अपनी पैंशन प्राप्त कर रहे हैं वे अपना जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण वेबसाईट पर भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्योंकि आधार संख्या को ई-पेंेशन सिस्टम में रखा गया है और यह जीवन प्रमाण से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए पेंेशनभोगी अपना जीवन प्रमाण वेबसाइट द्वारा भी प्रमाणित कर सकते हैं और जीवन प्रमाण पत्र को जेनेरेट कर जीवन प्रमाण पत्र की प्रति सम्बन्धित कोष कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं। इसी प्रकार राज्य से बाहर स्थित बैंकों से पेंेंशन का आहरण कर रहे पेंशनभोगी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट के माध्यम से बना कर सम्बन्धित कोष कार्यालय में भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों को सत्यापन के लिए कोष कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in द्धारा बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र का उपयोग करें ताकि कोष कार्यालय जाने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पेंेशनभोेगियों को जीवनप्रभाण पत्र की प्रति डाक द्वारा सम्बन्धित कोष कार्यालय को भेजना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.