फार्मेसी कॉलेज सुलाह : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व चेयरमैन संजय सिंह चौहान की प्रशंसा के बांधे पुल, उपाध्यक्ष सुरेश अवस्थी ने, कहा- सुलाह विधानसभा क्षेत्र हिमाचल का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर
सुलह में सरकारी फार्मेसी कालेज खोलने के लिए अनुमति प्राप्त, सुरेश अवस्थी : कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री की प्रशंसा
सुलह
राजेश सूर्यवंशी
ज़िला कांगड़ा के कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के कर्मठ वरिष्ठ सिपहसालार श्री सुरेश अवस्थी ने हिमाचल रिपोर्टर न्यूज़ के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में हिमाचल प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की हार्दिक प्रशंसा करते हुए तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सुलहवासियों के लिए यह राहतभरी खुशी की खबर है कि सुलह में जल्द फार्मेसी कालेज खुलेगा और इसके लिए मंजूरी मिल गई है।
सुरेश अवस्थी ने इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता श्री संजय चौहान के अथक प्रयासों की भी खूब सराहना की है तथा उनका धन्यवाद किया है। इससे उन्हें स्थानीय जनता का और अधिक तथा भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने वोकेशनल एवं तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के निदेशक को पत्र के माध्यम से इस संबंध में
सूचना दी है। अगले शैक्षणिक सत्र से कालेज में कक्षाएं आरंभ करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस कदम से श्री संजय चौहान की जनता में पैठ और अधिक मजबूत हुई हैं।
सूचना के अनुसार आरंभ में 60 विद्यार्थियों के साथ कक्षाएं शुरू होंगी। स्थान निर्धारण की घोषणा होना भी जल्द सम्भावित है।
अवस्थी ने कहा कि फार्मेसी कालेज खुलने से क्षेत्र सहित जिलेभर के युवाओं को लाभ मिलेगा तथा कृषि विकास बैंक के चैयरमैन श्री संजय सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में सुलह जल्द एक माडल विधानसभा क्षेत्र बन जाएगा। प्रदेश सरकार की इस घोषणा से न केवल विद्यार्थियों बल्कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
श्री सुरेश अवस्थी ने बताया कि विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कालेज वोकेशनल एवं तकनीकी शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा और क्षेत्र के युवाओं को वैज्ञानिक और चिकित्सा क्षेत्र में अधिक संभावितता प्रदान करेगा। इससे स्थानीय युवाओं को बेहतर शिक्षा का मौका मिलेगा और विकास के माध्यम से स्थानीय समुदाय को लाभ होगा।
उपाध्यक्ष श्री सुरेश अवस्थी ने कृषि विकास बैंक के चेयरमैन श्री संजय सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना की है और दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद किया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर श्री संजय सिंह चौहान के प्रयास यूं ही रंग लाते रहे तो आने वाले समय में सुलाह विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगा तथा श्री संजय सिंह चौहान का राजनीतिक कद और अधिक मजबूत होगा। ….ऐसा श्री सुरेश अवस्थी का मानना है।