केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को पीएमजीकेए योजना के लाभार्थियों के साथ करेंगे वर्चुअल संवाद

एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारित होगा संवाद कार्यक्रम

0

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को पीएमजीकेए योजना के लाभार्थियों के साथ करेंगे वर्चुअल संवाद
एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारित होगा संवाद कार्यक्रम

Mahesh Gautam
District bureau chief

ऊना, 21 सितंबर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियो के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई जिसमें सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जुड़े। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।


बैठक के बाद उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को पीएमजीकेए योजना के तहत लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन के बैग भी वितरित किए जाएंगे तथा एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि ऊना जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के तहत बचत भवन ऊना, अंबेदकर भवन अंब, लघु सचिवालय हरोली, काॅपरेटिव सोसायटी हटली के सभागार और छिन्नमस्तिका धाम मंदिर हरवाल गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में एलईडी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऊना जिला की 203 पंचायतों और 253 उचित मूल्य की दुकानों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 25-25 लोगों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा।
बैठक के दौरान सहायक आयुक्त गौरव चैधरी, डीएफएससी विजय सिंह हमलाल, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.