रोटरी इंटरनेशनल जिला 3079 के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने पालमपुर में किया पौधारोपण

पालमपुर में किया पौधारोपण

0

रोटरी इंटरनेशनल जिला 3079 के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने पालमपुर में किया पौधारोपण

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : Dr. K.S. SHARMA

 

रोटरी अंतरराष्ट्रीय  जिला 3070 के पालमपुर पहुचे पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के बिभिन्न रोटरी  के सदस्यों के साथ रोटरी भवन प्रांगण में पौधारोपण किया। पौधारोपण रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल की अध्यक्षता में हुआ। रोटरी क्लब कांगड़ा द्वारा चलाई गई वृक्षारोपण की मुहिम के अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे रोपित किए गए । रोटरी क्लब कांगड़ा के अध्यक्ष सुनील डोगरा ने बताया की इस पौधारोपण मुहिम के अंतर्गत मंदिरों तथा अन्य लोक सार्वजनिक स्थानों में ऑक्सीजन उत्पादकता वाले पौधों को रोपित कर रहे हैं  तथा पिछले 10 महीनों में 5000 पौधे रोपित कर चुके हैं। इस अवसर पर अमृतसर से पहुंचे डिप्टी गवर्नर सुरेंद्र सिहं ,मनोज कंवर, सुनील डोगरा,  संजीव बाघला तथा राज्यों से आए रोटरी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply