प्रधानमंत्री आज वाराणसी के दौरे पर हैं। साढ़े 10 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां से सीधा बीएचयू में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात लोगों को दी। इसके अलावा जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू हेलीपैड के लिए निकल गए हैं। यहां से पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्याल हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री एमसीएच विंग में संवाद कर रहे हैं, तो वहीं एमसीएच के बाहर भीड़ उमड़ी हुई है, जो पीएम मोदी की एक झलक देखना चाहते हैं। मौके पर सुरक्षा कर्मचारी मौजूद हैं। उन्होंने लोगों को बाहर ही रोक रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।