जिला कांगड़ा के हक और हित के लिए जो भी आवाज उठाएगा खुलकर साथ देंगे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक… यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवन स्थल को लेकर जन चेतना संस्था द्वारा खुलकर सामने आने के लिए संस्था का साथ देने का एलान किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने भी समाज सेवा में समर्पित” इन्साफ” नाम की संस्था का गठन किया है। ऎसे में संस्था की अनेकों गतिविधियों के अतिरिक्त मुख्य रूप में जहां लगता है कि गलत हो रहा है उसके विरूद्ध इन्साफ के लिए आवाज को बुलंद किया जाए ।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश के सियासत दानों की सियासत का भाग्य बदलने वाले जिला कांगड़ा के तमाम नेताओं की आपसी एकजुटता के अभाव के चलते ही यह सब कुछ हो रहा है अन्यथा जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की क्या मजाल कि जदरांगल में सी यू के प्रस्तावित भवन स्थल को लेकर यहाँ अधिक वर्षा होने की दुहाई देकर मामले को रिजैक्ट कर दिया जाए ।