लापता कुनाल प्रकरण में नया मोड़ आने से पुलिस की बढ़ी बेचैनी
लापता कुनाल प्रकरण में नया मोड़ आने से पुलिस की बढ़ी बेचैनी
लापता कुनाल प्रकरण में नया मोड़ आने से पुलिस की बढ़ी बेचैनी
अनूपशहर
Dr. K.S. Sharma
क्षेत्र के गांव अंबा में पांच दिन से लापता कुनाल प्रकरण में नया मोड़ आने से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई है, पुलिस ने थाना रामघाट क्षेत्र के रजवाहे से एक बालक का शव बरामद कर शव को कुनाल का होने का दावा कर रही है, किंतु परिजन कुनाल का शव का होने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पीएम के साथ डीएनए भी जांच को भेजा है।
शुक्रवार को गांव अंबा से लापता सात वर्षीय बालक कुनाल पुत्र मनोज प्रकरणऔर पेचीदा होता जा रहा है, रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस को एक रजवाहे में बालक का शव मिला, रामघाट पुलिस की सूचना पर अनूपशहर पुलिस लापता बालक के परिजनों को लेकर शव की पहचान कराने ले गई। किंतु परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिए गए आरोपियों द्वारा भी शव की शिनाख्त कुनाल के शव के रूप में की जा रही है, घटना में आया नया मोड़ को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मामले को लेकर उलझन में पड़ गए हैं, रामघाट पुलिस द्वारा रजवाड़े में मिले बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ पुलिस की शंका की सुई दूसरी ओर जाती दिखाई दे रही है शव कुनाल का है, या नहीं स्पष्ट कराने के लिए आला अधिकारियों ने रजवाहे में मिले शव का व कुनाल की माँ का डीएनए जांच कराने के लिए दोनो के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज जा रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के साथ एसओजी व कई थाना क्षेत्र की अतिरिक्त पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि के लिए गांव अंबा में तैनात किया गया है। पुलिस ने अधिकारियों गांव में मौजूद रहकर घटना की जांच में जुटी है। सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है उन्होंने आरोपियों व कुछ ग्रमीणों को लेजाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया है, आरोपियों ने भी शव की शिनाख्त कुनाल के रूप में की है, किंतु परिजनों द्वारा इंकार करने पर कुनाल की मां व शव का डीएनए टेस्ट कगया जा रहा है जिससे स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
फोटो परिचय अनूपशहर के गांव अंबा में लापता कुनाल के घर बैठी महिलाएं
फोटो परिचय अनूपशहर क्षेत्र के गांव अंबा में लापता कुनाल के घर के बाहर सीओ के साथ उपस्थित पुलिस।