पुलिस की बढ़ती बदतमीजियों से दुखी है भारत के सैनिक

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH

“भारत के सैनिकों के साथ पुलिस की बढती बदतमीजियां

By

TARA PRATAP SINGH

MANDI (HP) 

 

1.👉जिला पूर्व सैनिक लीग मंडी के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियां और सभी सैनिक परिवार, 13/14 मार्च की रात पटियाला के पास पंजाब पुलिस द्वारा, सेवारत कर्नल पुष्पेंद्र सिंह और उनके बेटे की बेरहमी से की गई पिटाई और घोर बदतमीजियों की कठोर से कठोर शब्दों में निंदा करते हैं l बहुत ही दुख का विषय है कि सैनिकों के साथ ऐसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है l अभी हाल ही में जिला मंडी के कैहनवाल गांव, राजस्थान के जयपुर में, बिहार की अनेक घटनाएं और उड़ीसा में मेजर रैंक के अधिकारी के साथ हुई बर्बरताएं इसका जीवंत उदाहरण है l यह घटनाएं यह शक पैदा करती है कि क्या भारत की पुलिस भारत के नागरिकों की रक्षा के लिए बनाई गई है❓

2.👉हम सभी पूर्व सैनिक वीर नारियां और सैनिक परिवार तत्काल प्रभाव से यह मांग करते हैं कि :-

(a) पंजाब पुलिस के सभी 12 सदस्य जो इस घटना में शामिल थे को तुरंत प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त किया जाए और इन सभी को जल्दी से जल्दी कानून की धाराओं के मुताबिक सजा भी दी जाए l

(b) पंजाब पुलिस तुरंत प्रभाव से उनके द्वारा की गई बर्बरता और बदतमीजियों के लिए, कर्नल पुष्पेंदर, उनके बेटे और भारतीय सेना से लिखित रूप में माफी मांगे l

(c) सरकार तुरंत प्रभाव से एक कमेटी का गठन करे जो भारत में पुलिस द्वारा की जा रही ऐसी अनेकों बर्बरताओं और बदतमीजियों को रोकने के लिए कदम उठाए और पुलिस अधिनियम में बदलाव के लिए सुझाव भी दे l 

(d) मीडिया के माध्यम से ज्ञात हो रहे पंजाब पुलिस के भिन्न-भिन्न स्टेटमेंट और तथ्य इस और इशारा करते हैं कि इस मामले को दबाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है, इसलिए हम सभी यह मांग करते हैं कि इस मामले की छानबीन सीबीआई को सौंप दी जाए l

3.👉क्योंकि हम एक अनुशासित, दक्ष और देशभक्त संस्था है इसलिए इतनी घटनाएं होने के बावजूद भी हम चुप रहे l परंतु अब हम यह महसूस करते हैं कि शायद हमारी चुप्पी ही इसका कारण है यानी हमारी चुप्पी को ही अन्यथा लिया जा रहा है l याद रहे देश के दुश्मन भी यही चाहते हैं की उभरते भारत की दो वर्दीधारी संस्थाएं आपस में लड़ें, उन्हें लड़ने की जरूरत ना पड़े और वह सिर्फ तमाशा देखने का लुत्फ उठाएं l हम यह उम्मीद करते हैं की पुलिस अधिकारी और सरकारें न सिर्फ आए दिन हो रही इन घिनौनी हरकतों का संज्ञान लेगी, अपितु भविष्य में ऐसी शर्मनाक हरकतें ना हो, इसके सुधार के लिए भी आवश्यक कदम उठाएंगे l हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं कि हम सैनिकों की कोई भी जवाबी हरकत, हमारी वर्दी को दाग लगा सकती है l हम सभी पूर्व सैनिक, कर्नल पुष्पेंदर, उनके परिवार तथा उन सब परिवारों, जिनके साथ ऐसी बर्बरताएं हुई हैं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और पुलिस प्रशासन और सरकारों से जल्दी से जल्दी, न्याय की मांग करते हैं l

Two Years of Sukhu Govt
Sukhu Govt
Sukhu sarkar

Leave A Reply

Your email address will not be published.